scorecardresearch
 

एसबीआई को दूसरी तिमाही में 3,133 करोड़ रुपये का मुनाफा

देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने 30 सितंबर को समाप्त तिमाही में 3,133 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध मुनाफा कमाया है.

Advertisement
X

देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने 30 सितंबर को समाप्त तिमाही में 3,133 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध मुनाफा कमाया है. बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में बैंक ने कहा है कि पूर्व वित्त वर्ष की इसी अवधि में उसका शुद्ध मुनाफा 2,458 करोड़ रुपये रहा था.

बैंक ने कहा कि ताजा परिणामों की तुलना पूर्व वित्त वर्ष के आंकड़ों से नहीं की जा सकती है, क्योंकि इस दौरान स्टेट बैंक आफ सौराष्ट्र का एसबीआई में विलय हुआ था. तिमाही के दौरान बैंक की कुल आय बढ़कर 33,101.65 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो पूर्व वित्त वर्ष की इसी अवधि में 27,083.47 करोड़ रुपये रही थी. एकल आधार पर तिमाही के दौरान बैंक का शुद्ध मुनाफा 2,490.04 करोड़ रुपये रहा, जबकि पूर्व वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 2,259.72 करोड़ रुपये रहा था. तिमाही के दौरान एकल आधार पर बैंक की कुल आय 21,301.04 करोड़ रुपये रही, जो पूर्व वित्त वर्ष की इसी अवधि में 17,909.64 करोड़ रुपये रही थी.

बैंक ने कहा कि ताजा परिणामों की तुलना पूर्व वित्त वर्ष के आंकड़ों से नहीं की जा सकती है, क्योंकि इस दौरान स्टेट बैंक आफ सौराष्ट्र का एसबीआई में विलय हुआ था. तिमाही के दौरान बैंक की कुल आय बढ़कर 33,101.65 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो पूर्व वित्त वर्ष की इसी अवधि में 27,083.47 करोड़ रुपये रही थी. सितंबर, 2009 की स्थिति के अनुसार, बैंक का कुल जमा 7,72,904 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो पूर्व वित्त वर्ष की इसी अवधि के दौरान 6,17,524 करोड़ रुपये के स्तर पर था. तिमाही के दौरान बैंक का अग्रिम 16.39 फीसदी बढ़कर 5,80,237 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो पूर्व वित्त वर्ष की इसी अवधि में 4,98,513 करोड़ रुपये था. आलोच्य अवधि में बैंक के कार ऋण में 44.45 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई, जबकि कारपोरेट ऋण, आवास ऋण तथा शिक्षा ऋण में क्रमश: 14 प्रतिशत, 23.40 प्रतिशत तथा 42.23 प्रतिशत की वृद्धि हुई.

Advertisement
Advertisement