भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) हिमाचल प्रदेश में फूल बागवानी को बढावा देने के लिए विशेष ऋण देगा. बैंक ने फूल तथा औषधीय पौधों की बागवानी को बढावा देने के लिए मौजूदा वित्त वर्ष में हिमाचल प्रदेश में 40 करोड़ रुपये के ऋण वितरण की योजना बनाई है.
बैंक के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि हम राज्य में गुलाब की बागवानी को बढावा देने के लिए हिमाचल प्रदेश के किसानों को इस नयी योजना के तहत ऋण देंगे. उन्होंने कहा कि मौजूदा वित्त वर्ष में फूल की खेती करने वालों को वित्तीय सहायता 40 करोड़ रुपये हो सकती है.
एसबीआई ने पुणे की कंपनी एस एग्रो के साथ गठजोड़ किया है जिसके तहत किसानों को तकनीकी मदद दी जाएगी तथा उनके उत्पादों को खरीदकर विदेशों में बेचा जाएगा.
हिमाचल प्रदेश की ठंडी जलवायु फूलों तथा औषधीय पौधों की बागवानी के लिए अनुकूल मानी जाती है. इसे ध्यान में रखते हुए बैंक ने यह पहल की है.
अधिकारी ने कहा कि भले ही गुलाब की बागवानी का प्रति हेक्टेयर खर्च काफी अधिक हो, फिर भी उत्पादक तीन लाख रुपये सालाना की आय ले सकते हैं.