भारतीय स्टेट बैंक ने पीएलआर में 0.75 फीसदी कटौती करने की घोषणा की है. यह कटौती एक दिसंबर से लागू होगी. इसके लागू होने से होम लोन, कार लोन सहित अन्य लोन के ब्याज दरों में कटौती संभव होगा.
इससे पहले आईडीबीआई और पीएनबी ने अपने ब्याज दरों में कटौती की घोषणा की थी. आईडीबीआई ने ब्याज दरों में 0.5 फीसदी कटौती किया था.
वैश्विक मंदी के असर को कम करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक सीआरआर और रेपो रेट में पहले की कमी कर चुका है. वित्तमंत्री और वित्त सचिव के साथ बैठक के बाद सरकारी और प्राइवेट बैंक ब्याज दरों पर कटौती के लिए राजी हो गए थें.