कोयला घोटाले पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई पर पांच सवाल दागे हैं. अदालत ने सीबीआई से सोमवार को हलफनामा दाखिल करने को कहा है और बुधवार यानी 8 मई को सुनवाई होगी.
यह हैं वह 5 सवाल:
- 8 मार्च को रिपोर्ट साझा करने की बात क्यों छिपाई?
- 12 मार्च को एडिशनल स़ॉलिसिटर जनरल ने रिपोर्ट साझा करने की बात क्यों छिपाई?
- 26 अप्रैल को हलफनामे में बदलाव की जानकारी क्यों नहीं थी?
- क्या तीन मंत्रालयों के अलावा रिपोर्ट किसी और से साझा की?
- किस नियम के तहत कानून मंत्री ने देखी रिपोर्ट?