scorecardresearch
 

SC ने कहा- बीवी और बच्चों की विदेशी संपत्तियों का ब्योरा दें माल्या

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को शराब कारोबारी विजय माल्या को अपनी, पत्नी और अपने बच्चों की सभी विदेशी संपत्तियों का ब्योरा बैंकों को देने का आदेश दिया है. बैंकों का माल्या की डूब गई कंपनी किंगफिशर एयरलाइंस पर 9,000 करोड़ रुपये से अधिक बकाया है.

Advertisement
X
माल्या ने बैंक गारंटी में दी थी बीवी-बच्चों की संपत्ति की जानकारी
माल्या ने बैंक गारंटी में दी थी बीवी-बच्चों की संपत्ति की जानकारी

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को शराब कारोबारी विजय माल्या को अपनी, पत्नी और अपने बच्चों की सभी विदेशी संपत्तियों का ब्योरा बैंकों को देने का आदेश दिया है. बैंकों का माल्या की डूब गई कंपनी किंगफिशर एयरलाइंस पर 9,000 करोड़ रुपये से अधिक बकाया है.

दो महीने में निपटाएं माल्या का केस
जस्टिस कुरियन जोसेफ और जस्टिस रोहिंटन फली नरीमन की बेंच ने बैंकों को कानून के मुताबिक कागजात दिए जाने वाले ब्योरे पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. कोर्ट ने बेंगलुरु की एजेंसी ऋण वसूली न्यायाधिकरण को भी निर्देश दिया कि मामले को जितनी जल्दी हो या अधिकतम दो महीने में निपटाने की कोशिश करें.

माल्या ने दिया था बीवी-बच्चों की संपत्ति का ब्योरा
कोर्ट ने वरिष्ठ वकील सी.ए. वैद्यनाथन के इस बयान को दर्ज कर लिया कि माल्या की ओर से बैंकों को कर्ज के लिए दी गई निजी गारंटी में माल्या, उनकी पत्नी और उनके बच्चों की ये संपत्तियां शामिल नहीं हैं. कोर्ट ने एटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी के तर्क को भी दर्ज किया. माल्या की ओर से दिए गए बयान को खारिज करने के उनके अधिकार को भी स्वीकार कर लिया है.

Advertisement

वकील को नहीं मालूम कब लौटेंगे माल्या
माल्या ने अपनी, अपनी पत्नी और बच्चों की विदेशी संपत्तियों का ब्योरा अदालत को एक मुहरबंद लिफाफे में दिया था. इसके पहले ब्रिटेन में माल्या की कई संपत्तियों का खुलासा हुआ है. कोर्ट में माल्या की वापसी के बारे में उनके वकील ने कहा कि फिलहाल कुछ नहीं मालूम है.

Advertisement
Advertisement