हिट एंड रन मामले में सुप्रीम कोर्ट से सलमान को राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने सलमान खान के खिलाफ दायर एक जनहित याचिका को खारिज कर दिया है. गौरतलब है कि हिट एंड रन मामले में एम एल शर्मा नाम के एक वकील ने सुप्रीम कोर्ट में सलमान खान के खिलाफ एक जनहित याचिका दायर की थी.
सलमान खान ने इस मामले में 25 करोड़ रुपये खर्च किए
याचिका में मांग की गयी थी की इस मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए की सलमान खान ने इस मामले में 25 करोड़ रुपये खर्च किए. सलमान ने पुलिस अधिकारियों और न्यायपालिका को घूस देने के लिए यह रुपये खर्च किए. याचिका पर कोर्ट ने कहा की हो सकता हो ये पैसा सलमान ने वकीलों की फीस पर खर्च किया हो. कोर्ट ने कहा ये आरोप आधारहीन और बिना किसी सबूत के हैं.