सुप्रीम कोर्ट ने इशरत जहां मामले में पुलिसकर्मियों के खिलाफ आपराधिक केस को खारिज करने वाली याचिका पर सुनवाई करने से मना कर दिया है. इस याचिका में लश्कर आतंकी हेडली के हालिया बयान को आधार बनाकर पुलिसकर्मियों के खिलाफ आपराधिक मामले निलंबित करने की मांग की गई थी.
मामले में वकील एमएल शर्मा की ओर से दलील शुरू होने के कुछ समय बाद ही जस्टिस पीसी घोष और जस्टिस अमिताव रॉय की पीठ ने कहा कि अनुच्छेद 32 के तहत ऐसा मामला दायर नहीं किया जा सकता है. अगर आप चाहते हैं तो संविधान के अनुच्छेद 226 के तहत उच्च न्यायालय जा सकते हैं.
पीठ ने कहा कि कोई भी संबंधित व्यक्ति इस मामले में उचित प्राधिकरण से संपर्क कर सकता है. गुजरात पुलिसकर्मियों के खिलाफ की गई कार्रवाई को निरस्त करने की मांग करने वाली इस याचिका में पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी आतंकी हेडली के हालिया बयान का हवाला दिया गया है. मुंबई की एक अदालत के सामने दर्ज किए गए इस बयान में कहा गया था इशरत लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ी थी . मुठभेड़ में कथित भूमिका के चलते पूर्व पुलिस अधिकारी वंजारा समेत गुजरात पुलिसकर्मी मुंबई की एक अदालत में मुकदमे का सामना कर रहे हैं.