सुप्रीम कोर्ट ने कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाला मामलों की जांच पूरी नहीं होने पर सीबीआई से नाराजगी जताई है. कोर्ट ने कहा कि हमने सीबीआई को समय-समय पर टोका कि वह अपनी जांच को तेज करे, लेकिन ऐसा लगता नहीं कि जांच का अंत भी होगा. सुप्रीम कोर्ट ने लंबित कोयला घोटाला मामलों की जांच की स्थिति की जानकारी देने के लिए सीबीआई को रपट दाखिल करने का निर्देश दिया है.
शीर्ष अदालत ने जांच एजेंसी से उन सभी मामलों में आरोपपत्र दाखिल करने को कहा था, जिसमें फरवरी के अंत तक जांच पूरी हो गई है. जांच एजेंसी से शेष मामलों में जांच को शीघ्र पूरा करने के लिए भी कहा गया.