scorecardresearch
 

गुजरात के एशियाई शेरों को MP भेजने के फैसले का स्वागत किया शिवराज ने

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा गुजरात से एशियाई शेरों को मध्यप्रदेश के पालपुर कुनो वन्यजीव अभयारण्य में भेजने के आदेश का स्वागत किया है.

Advertisement
X

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा गुजरात से एशियाई शेरों को मध्यप्रदेश के पालपुर कुनो वन्यजीव अभयारण्य में भेजने के आदेश का स्वागत किया है.

Advertisement

चौहान ने कोर्ट के फैसले पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में एशियाई शेरों को बसाने और उनके संरक्षण के समुचित प्रबंध किये गये हैं. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के अभयारण्यों में वन्य जीवन सुरक्षित और संरक्षित है.

उन्होंने उम्मीद जताई है कि नया बसेरा मिलने से शेरों की जनसंख्या में विस्तार होगा. गौरतलब है कि श्योपुर जिले में स्थित पालपुर कुनो वन्यजीव अभयारण्य में शेरों के स्वास्थ्य एवं व्यवहार के अनुरूप स्वाभाविक बसावट के अनुकूल वातावरण है.

राज्य सरकार ने पिछले साल इन शेरों को पालपुर कुनो अभ्यारण्य में स्थानांतरित करने का अनुरोध किया था. सुप्रीम कोर्ट ने एशियाई शेरों को गुजरात से मध्यप्रदेश के अभयारण्य में स्थानांतरित करने की अनुमति देते हुए कहा है कि यह प्रजाति विलुप्त होने की कगार पर है. उन्हें दूसरे बसेरे की आवश्यकता है.

Advertisement

वहीं गुजरात सरकार ने कहा कि एशियाई शेरों को मध्यप्रदेश भेजे जाने पर सुप्रीम कोर्ट के पूरे फैसले का पूरी तरह अध्ययन करने के बाद ही इस मुद्दे पर अगला कदम उठाया जाएगा.

फिल्हाल गुजरात का गिर अभयारण्य लुप्तप्राय प्रजाति एशियाई शेरों का एकमात्र बसेरा है. कोर्ट ने केंद्र को एशियाई शेरों को गिर के जंगलों से हटाकर मध्य प्रदेश के कुनो अभयारण्य में भेजने का निर्देश दिया और कहा कि इन जानवरों को किसी महामारी या जंगल की आग से बचाने के लिए दूसरे बसेरे की जरूरत है.

Advertisement
Advertisement