scorecardresearch
 

सुप्रीम कोर्ट का नया रोस्टर जारी, चुनाव से जुड़े मामलों पर ऐसे होगी सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट ने मुकदमों की सुनवाई के लिए नया रोस्टर जारी किया है. नए रोस्टर के मुताबिक, जनहित याचिकाओं पर सुनवाई पांच सबसे वरिष्ठ जज करेंगे. इसमें चीफ जस्टिस रंजन गोगोई भी शामिल होंगे.

Advertisement
X
सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो)
सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो)

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट ने मुकदमों की सुनवाई के लिए नया रोस्टर जारी किया है. नए रोस्टर के मुताबिक, जनहित याचिकाओं पर सुनवाई पांच सबसे वरिष्ठ जज करेंगे. इसमें चीफ जस्टिस रंजन गोगोई भी शामिल होंगे. जनहित याचिकाएं अब सिर्फ चीफ जस्टिस के जरिए ही नहीं सुनी जाएंगी.

सुप्रीम कोर्ट के नए रोस्टर से पता चलता है कि चुनाव के मामलों को अब दो बेंचों के जरिए सुना जाएगा. पहली चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की बेंच और दूसरी वरिष्ठ जज एसए बोबडे की बेंच होगी. नए रोस्टर में पिछले साल के मुद्दे पर भी ध्यान दिया गया है. पिछले साल रोस्टर में कहा गया था कि सभी जरूरी मुद्दे सिर्फ चीफ जस्टिस ही सुनेंगे. 1 जुलाई से नया रोस्टर लागू होगा.

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में रोस्टर को लेकर पिछले साल हंगामा भी हुआ था. उस वक्त सुप्रीम कोर्ट के चार जज जस्टिस जे चेलमेश्वर, जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस मदन लोकुर और जस्टिस कुरियन जोसेफ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सुप्रीम कोर्ट प्रशासन पर सवाल उठाए थे. इसके साथ ही रोस्टर को लेकर भी गंभीर आरोप लगाए गए थे. इस मामले ने काफी तूल भी पकड़ा था.

Advertisement
Advertisement