scorecardresearch
 

ताज कॉरिडोर में मायावती को झटका, कोर्ट ने मांगा जवाब

सुप्रीम कोर्ट ने ताज कॉरिडोर मामले में यूपी की पूर्व मुख्‍यमंत्री मायावती को झटका दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने मायावती को नोटिस देते हुए उनसे 4 सप्‍ताह में जवाब मांगा है.

Advertisement
X
मायावती
मायावती

सुप्रीम कोर्ट ने ताज कॉरिडोर मामले में यूपी की पूर्व मुख्‍यमंत्री मायावती को झटका दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने मायावती को नोटिस देते हुए उनसे 4 सप्‍ताह में जवाब मांगा है.

Advertisement

साथ ही मायवती के सहयोगी और यूपी में मंत्री रह चुके नसीमुद्दीन सिद्दकी के साथ सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और सीबीआई को भी नोटिस जारी किया है. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में राज्‍य के राज्‍यपाल के फैसले की भी समीक्षा करने को कहा है. 2007 में यूपी के राज्‍यपाल टीबी राजेश्‍वर राव ने केस चलाने की मंजूरी नहीं दी थी.

2007 में राज्‍यपाल टीवी राजेश्‍वर राव के फैसले को चुनौती देते हुए याचिकाकर्ता ने इससे पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका डाली थी कि मायावती और नसीमुद्दीन सिद्दकी पर केस चलाया जाए जिसे हाईकोर्ट ने ठुकरा दिया था और राज्‍यपाल के फैसले को सही बताया था. इसी याचिका पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया.

Advertisement
Advertisement