scorecardresearch
 

कॉल ड्रॉप: सुप्रीम कोर्ट ने TRAI को दिया नोटिस

सुप्रीम कोर्ट ने ट्राई को नोटिस जारी कर इस पूरे मामले पर अपना पक्ष रखने को कहा है.

Advertisement
X

कॉल ड्रॉप मामले को लेकर टेलिकॉम कंपनियों की याचिका पर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. टेलिकॉम कंपनियों ने ट्राई के उस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है, जिसमें ट्राई ने कॉल ड्रॉप होने पर उपभोक्ताओं का मुआवजा देने आदेश दिया है.

Advertisement

ट्राई को SC का नोटिस
सुप्रीम कोर्ट ने ट्राई को नोटिस जारी कर इस पूरे मामले पर अपना पक्ष रखने को कहा है. इस मामले में अब अगली सुनवाई 10 मार्च को होगी.

कॉल ड्रॉप समस्या सुलझाने की सलाह
सुप्रीम कोर्ट ने कॉल ड्रॉप मामले में ट्राई की नोटिफिकेशन पर अंतरिम रोक लगाने से इंकार कर दिया. साथ ही टेलिकॉम कंपनियों को कॉल ड्रॉप की समस्या का जल्द समाधान निकालने का भी आदेश दिया.

HC ने दिया था ट्राई के पक्ष में फैसला
इससे पहले कॉल ड्रॉप मामले को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट ने ट्राई के पक्ष में फैसला दिया था. हाई कोर्ट ने टेलिकॉम कंपनियों को ट्राई के मुताबिक उपभोक्ताओं को मुआवजा देने का आदेश दिया था.

ट्राई और कंपनियां आमने-सामने
गौरतलब है कि 16 अक्टूबर 2015 को ट्राई ने आदेश जारी कर कहा था कि कॉल ड्रॉप होने पर टेलिकॉम कंपनियों को एक रुपये मुआवजा देगा. और दिनभर में अधिकतम 3 कॉल ड्राप पर मुआवजा देगा पड़ेगा. लेकिन कंपनियों इस फैसले से सहमत नहीं हैं.

Advertisement
Advertisement