scorecardresearch
 

आधार से जुड़ेंगे प्री-प्रेड सिम कार्ड, नया नंबर लेना होगा और मुश्किल

प्रीपेड मोबाइल सिम का इस्तेमाल कर रहे ग्राहकों की पहचान के लिए अब सरकार और कड़े कदम उठाने जा रही है. पहले से प्रीपेड सिम का इस्तेमाल कर रहे ग्राहकों को रिचार्ज के वक़्त पहचान के लिए दस्तावेज़ के अलावा एक फॉर्म भी भरना पड़ेगा जिससे उसकी पहचान हो सके.

Advertisement
X
सिम कार्ड
सिम कार्ड

Advertisement

प्रीपेड मोबाइल सिम का इस्तेमाल कर रहे ग्राहकों की पहचान के लिए अब सरकार और कड़े कदम उठाने जा रही है. पहले से प्रीपेड सिम का इस्तेमाल कर रहे ग्राहकों को रिचार्ज के वक़्त पहचान के लिए दस्तावेज़ के अलावा एक फॉर्म भी भरना पड़ेगा जिससे उसकी पहचान हो सके. जो नए ग्राहक हैं उनसे दुसरे दस्तावेजों के अलावा आधार कार्ड भी मांगा जा सकता है. केंद्र सरकार की तरफ से ये बातें अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने सुप्रीम कोर्ट में कही हैं.

बिना वेरिफिकेशन नहीं मिलेगा सिम कार्ड
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को निर्देश दिया कि वो साल भर के अंदर ऐसे नियम-कानून बनाए जिसकी वजह से बिना सत्यापन के सिम कार्ड का इस्तेमाल कर रहे ग्राहकों की पहचान हो सके. जस्टिस जे एस खेहर की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि बिना वेरिफिकेशन के सिम कार्ड धारकों की पहचान पता होना इसलिए भी और ज़रूरी हो गया है कि अब मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल बैंकिंग में भी हो रहा है.

Advertisement

आधार से जुड़ेंगे प्री-पेड सिम
केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में बताया कि 90 फीसदी से ज़्यादा नंबर प्रीपेड हैं. सबको वेरीफाई किया जाएगा और नए नंबर भी पुख्ता जांच के बाद ही मिलेंगे. अटॉर्नी जनरल ने कहा कि सरकार कोशिश करेगी की सभी प्री-पेड सिम कार्ड साल भर के भीतर आधार से जुड़ जाएं.

इसलिए सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश
सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को यह निर्देश लोकनीति फांउडेशन की ओर से दाखिल एक जनहित याचिका का निपटारा करते हुए दिए हैं. इस याचिका में कहा गया था कि देश में 90 करोड़ प्री-पेड सिम धारक हैं जिनमें से 5 करोड़ सिम कार्ड धारक ऐसे हैं जिनका कोई वेरिफिकेशन ही नहीं हुआ है. इन सिम कार्ड्स को कौन इस्तेमाल कर रहा है ये मालूम ही नहीं है. इन सिम कार्ड्स से अपराध को अंजाम दिया जा सकता है. इसलिए सरकार इनकी पहचान के लिए कड़े कदम उठाए.

Advertisement
Advertisement