scorecardresearch
 

नीरा राडिया टेपः 6 मामलों की जांच करेगी सीबीआई

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि औद्योगिक घरानों के लिये संपर्क सूत्र का काम करने वाली नीरा राडिया की नौकरशाहों, उद्यमियों और नेताओं के साथ रिकॉर्ड की गई बातचीत से पहली नजर में ‘गहरी साजिश’ का पता चलता है.

Advertisement
X
नीरा राडिया
नीरा राडिया

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि औद्योगिक घरानों के लिये संपर्क सूत्र का काम करने वाली नीरा राडिया की नौकरशाहों, उद्यमियों और नेताओं के साथ रिकॉर्ड की गई बातचीत से पहली नजर में ‘गहरी साजिश’ का पता चलता है.

Advertisement

कोर्ट ने इसके साथ सीबीआई को छह मुद्दों की जांच के आदेश दिए जो निजी हित के लिये भ्रष्ट तरीके अपनाने से संबंधित हैं. जस्टिस जी एस सिंघवी की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने कहा कि पहली नजर में इसमें सरकारी अधिकारियों और निजी उद्यमियों की मिलीभगत से गहरी साजिश दिखती है और नीरा राडिया की बातचीत से पता चलता है कि प्रभावशाली व्यक्ति किसी अन्य मकसद से निजी लाभ उठाने के लिये भ्रष्ट तरीके अपनाते हैं.

शीर्ष अदालत द्वारा नियुक्त समिति ने नीरा राडिया के टैप की गयी टेलीफोन बातचीत का विश्लेषण किया था. इस विश्लेषण के आधार पर न्यायालय ने सीबीआई को दो महीने के भीतर जांच पूरी करके शीर्ष अदालत में रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया है. टेलीफोन बातचीत का विश्लेषण शीर्ष अदालत द्वारा नियुक्त समिति ने किया है.

Advertisement

कोर्ट ने जांच का आदेश देते वक्त हालांकि उन छह मामलों का खुलासा नहीं किया जिनकी जांच सीबीआई करेगी लेकिन इतना अवश्य कहा कि जांच ब्यूरो को इनमें अपराधिता के अंश मिले थे.

न्यायाधीशों ने कथित रूप से न्यायपालिका से संबंधित एक मसला उचित आदेश के लिये प्रधान न्यायाधीश के पास भेज दिया. इसी तरह कोर्ट ने एक अन्य मसला खान विभाग के मुख्य सतर्कता अधिकारी के पास जांच के लिये भेजा है.

न्यायालय ने समिति को नीरा राडिया की बातचीत की सारी लिपि की बारीकी से छानबीन करने का निर्देश देते हुये इस मामले की सुनवाई 16 दिसंबर के लिये स्थगित कर दी.

न्यायालय ने इस बातचीत का विश्लेषण करने वाले विशेष दल में आयकर विभाग के दस और सब इंसपेक्टर शामिल करने की भी अनुमति प्रदान कर दी है.

Advertisement
Advertisement