scorecardresearch
 

दुर्गा शक्ति नागपाल के खिलाफ अवमानना याचिका खारिज

सुप्रीम कोर्ट ने आईएएस अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल को निलंबित करने के मामले में उत्तर प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री के खिलाफ न्यायालय की अवमानना कार्यवाही के लिये दायर याचिका खारिज कर दी.

Advertisement
X
आईएएस दुर्गा शक्ति नागपाल
आईएएस दुर्गा शक्ति नागपाल

सुप्रीम कोर्ट ने आईएएस अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल को निलंबित करने के मामले में उत्तर प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री के खिलाफ न्यायालय की अवमानना कार्यवाही के लिये दायर याचिका खारिज कर दी. न्यायमूर्ति एच एल दत्तू और न्यायमूर्ति एस जे मुखोपाध्याय की खंडपीठ ने अवमानना याचिका खारिज करते हुये कहा कि ऐसा कोई भी तथ्य सामने नहीं आया है जिससे यह पता चलता हो कि सरकार ने जानबूझ कर न्यायालय की अवमानना की है.

Advertisement

अधिवक्ता मनोहर लाल शर्मा ने अवमानना याचिका में दलील दी थी कि इस अधिकारी ने तो गैरकानूनी ढांचे गिराने संबंधी शीर्ष अदालत के आदेश पर ही अमल किया था और ऐसी स्थिति में नागपाल को निलंबित करने की राज्य सरकार की कार्यवाही न्यायालय की अवमानना है.

न्यायाधीशों ने सवाल किया कि राज्य सरकार की कार्रवाई अवमानना कैसे हुई. न्यायाधीशों ने कहा कि सार्वजनिक भूमि पर गैरकानूनी तरीके से धार्मिक इमारतों के निर्माण की रोकथाम संबंधी शीर्ष अदालत के आदेश के बारे में अधिकारियों ने खुद कोई निर्णय नहीं किया है.

न्यायालय ने कहा कि अवमानना याचिका काफी जल्दी दाखिल की गयी है क्योंकि राज्य सरकार ने ही दुर्गा शक्ति नागपाल को दिये गये आरोप पत्र पर अभी कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया है. न्यायालय ने कहा कि इस अधिकारी द्वारा आरोप पत्र का जवाब दाखिल करने और उस पर राज्य सरकार के अंतिम निर्णय लेने के बाद ही अवमानना का मामला उठायेगा.

Advertisement

शर्मा ने इस याचिका में उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव जावेद उस्मानी, कार्यकारी मुख्य सचिव आलोक रंजन और केन्द्र सरकार को प्रतिवादी बनाया था. अवमानना याचिका में कहा गया था कि 28 वर्षीय नागपाल के खिलाफ कार्रवाई सार्वजनिक स्थल पर धार्मिक ढांचों के गैरकानूनी निर्माण को रोकने के शीर्ष अदालत के आदेश की अवमानना है.

शर्मा ने 2010 बैच की भारतीय प्रशासनिक सेवा की इस अधिकारी की बहाली और उसके खिलाफ सारी कार्यवाही निरस्त करने के लिये दायर जनहित याचिका 16 अगस्त को खारिज होने के बाद यह न्यायालय की अवमानना याचिका दायर की थी. सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट को उचित प्रक्रिया का पालन किये बगैर ही नोएडा के एक गांव में निर्माणाधीन मस्जिद की दीवार कराने का आदेश देने के कारण 27 जुलाई को निलंबित किया गया था.

उत्तर प्रदेश सरकार ने इसके बाद दुर्गा शक्ति नागपाल को चार अगस्त को इस मामले में आरोप पत्र देकर उससे स्पष्टीकरण मांगा था.

Advertisement
Advertisement