scorecardresearch
 

कोर्ट की कार्यवाही हिन्दी में करने के लिये कोर्ट ने केन्द्र से मांगा जवाब

सुप्रीम कोर्ट ने उच्च न्यायपालिका की कार्यवाही हिन्दी राजभाषा में करने के लिये संविधान में संशोधन का केन्द्र को निर्देश देने के लिए दायर याचिका पर मंगलवार को केन्द्र सरकार को नोटिस जारी किया.

Advertisement
X
सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने उच्च न्यायपालिका की कार्यवाही हिन्दी राजभाषा में करने के लिये संविधान में संशोधन का केन्द्र को निर्देश देने के लिए दायर याचिका पर मंगलवार को केन्द्र सरकार को नोटिस जारी किया.

Advertisement

जस्टिस एच एल दत्तू की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने इस संबंध में दायर जनहित याचिका पर सुनवाई के लिये सहमति देते हुये संविधान के अनुच्छेद 348 में संशोधन के लिए केन्द्र सरकार से जवाब मांगा. संविधान का अनुच्छेद 348 कहता है कि सुप्रीम कोर्ट और सभी हाई कोर्ट की सारी कार्यवाही अंग्रेजी भाषा में होगी.

याचिकाकर्ता अधिवक्ता शिव सागर तिवारी ने कहा कि उच्च न्यायपालिका में अंग्रेजी भाषा का प्रयोग ब्रिटिश हुकूमत की विरासत है जिसका अब त्याग कर देना चाहिए.

उन्होंने इस भाषा को गुलामी की भाषा करार दिया. याचिका में कहा गया है कि अब समय आ गया है कि संविधान के अनुच्छेद 343 में दी गयी परिभाषा के अनुसार शीर्ष अदालत की भाषा राष्ट्र भाषा होनी चाहिए और इसके लिये संविधान में संशोधन करना होगा.

Advertisement
Advertisement