scorecardresearch
 

आज तक के 'ऑपरेशन दंगा' से हड़कंप, सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से मांगा जवाब

मुजफ्फरनगर दंगे पर आजतक के स्टिंग ऑपरेशन पर सुप्रीम कोर्ट ने खुद संज्ञान लिया है. देश की सर्वोच्च अदालत ने उत्तर प्रदेश सरकार से इस बाबत जवाब मांगा है. जवाब देने के लिए यूपी सरकार को अगले गुरुवार तक का वक्त दिय़ा गया है.

Advertisement
X
ऑपरेशन दंगा से मचा हड़कंप
ऑपरेशन दंगा से मचा हड़कंप

मुजफ्फरनगर दंगे पर आजतक के स्टिंग ऑपरेशन पर सुप्रीम कोर्ट ने खुद संज्ञान लिया है. देश की सर्वोच्च अदालत ने उत्तर प्रदेश सरकार से इस बाबत जवाब मांगा है. जवाब देने के लिए यूपी सरकार को अगले गुरुवार तक का वक्त दिय़ा गया है.

Advertisement

यही नहीं, इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने भी केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार को आजतक के स्टिंग ऑपरेशन के बारे में जवाब के लिए तलब किया है. एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने दोनों सरकारों से पंद्रह दिनों के भीतर जवाब देने को कहा है.

EXCLUSIVE: मुजफ्फरनगर दंगों की पूरी कहानी...

EXCLUSIVE: फुगाना में दंगे की हकीकत

EXCLUSIVE: नेताओं ने बोया नफरत का बीज

जनहित याचिका में राज्य सरकार से स्टिंग ऑपरेशन की सीडी की जांच कर गुनहगारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है.

गौरतलब है कि आजतक ने मुजफ्फनगर दंगे पर दो भागों में 'ऑपरेशन दंगा' दिखाया था, जिसमें मुजफ्फनगर के पुलिस अफसरों ने खुलासा किया था कि किस तरह सियासी दबाव की वजह से उनके हाथ बंधे थे और वो दंगाइयों पर कार्रवाई नहीं कर सके.

Advertisement
Advertisement