scorecardresearch
 

SC/ST एक्ट: ग्वालियर में कर्फ्यू में मिली छूट, सोशल मीडिया पर नज़र

ग्वालियर में सुबह आठ बजे से लेकर शाम को 6 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी गई है. इसके अलावा इंटरनेट की सुविधा को भी दोबारा शुरू कर दिया गया है.

Advertisement
X
भारत बंद के दौरान हुई हिंसा की एक तस्वीर (फोटो- AP)
भारत बंद के दौरान हुई हिंसा की एक तस्वीर (फोटो- AP)

Advertisement

SC/ST एक्ट में बदलाव के विरोध दो अप्रैल को बुलाए गए भारत बंद के दौरान हुई हिंसा का असर अभी तक जारी है. गुरुवार को मध्यप्रदेश के ग्वालियर में कर्फ्यू में थोड़ी ढील दी गई है. ग्वालियर में सुबह आठ बजे से लेकर शाम को 6 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी गई है. इसके अलावा इंटरनेट की सुविधा को भी दोबारा शुरू कर दिया गया है.

हालांकि, अभी भी अफवाहों को रोकने का काम जारी है. सोशल मीडिया पर किसी तरह की गलत खबर ना फैले इसके लिए चार अलग-अलग टीमें बनाकर रखी जा रही है. सोशल मीडिया पर गलत खबर फैलाने के तहत डबरा के एक शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई हुई है. अभी भी स्कूलों को बंद रखा गया है. हालांकि, कोचिंग और कॉलेज खुले हैं. अभी तक दंगा फैलाने वालों में 100 लोगों की गिरफ्तारी हुई है.

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट ने नहीं लिया फैसला वापस

आपको बता दें कि SC/ST एक्ट में हुए बदलावों के खिलाफ केंद्र सरकार की पुनर्विचार याचिका पर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई थी. सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले पर रोक लगाने से इनकार दिया. सुप्रीम कोर्ट ने भारत बंद के दौरान हुई हिंसा पर कहा, 'अदालत के बाहर क्या हो रहा है इससे कोर्ट का कोई लेना देना नहीं है.'

भारत बंद के दौरान हुई थी हिंसा

बता दें कि सोमवार को दलित संगठनों ने SC/ST एक्ट में हुए बदलावों के खिलाफ भारत बंद बुलाया था. इस दौरान देशभर में हिंसक प्रदर्शन हुए थे. इन प्रदर्शनों में 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि हज़ारों-करोड़ रुपए की संपत्ति का नुकसान हुआ था. इस मामले में कई राज्यों की पुलिस ने हज़ारों अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

Advertisement
Advertisement