सीबीआई को असंवैधानिक करार दिए जाने के गुवाहाटी हाई कोर्ट के फैसले पर शनिवार को सुप्रीम कोर्ट ने स्टे लगा दिया. अब इस पर 6 दिसंबर को सुनवाई होगी. गुवाहाटी हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी. सरकार की ओर से अटॉर्नी जनरल जी वाहनवती ने अर्जी दी थी.
सरकार चाहती थी कि गुवाहाटी हाई कोर्ट के फैसले पर स्टे मिल जाए. यदि ऐसा नहीं होता तो कई अहम मामलों की सीबीआई जांच खटाई में पड़ जाने की आशंका थी. हालांकि, जिसकी याचिका पर गुवाहाटी हाई कोर्ट ने सीबीआई को असंवैधानिक बताया था, वे इस बात पर आश्वस्त थे कि सुप्रीम कोर्ट स्टे नहीं देगा.
गौरतलब है कि गुरुवार को गुवाहाटी हाई कोर्ट ने एक अहम फैसले में उस प्रस्ताव को रद्द कर दिया था, जिसके जरिए सीबीआई का गठन किया गया था. इसके साथ ही कोर्ट ने कि सीबीआई की सारी कार्रवाइयों को 'असंवैधानिक' बताया था.