राष्ट्रपति चुनाव को चुनौती देने वाली पीए संगमा की याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है.
राष्ट्रपति पद पर प्रणब मुखर्जी के चुनाव को पीए संगमा ने चुनौती दी थी. संगमा ने मुखर्जी पर चुनाव नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए कोर्ट से उनका निर्वाचन रद्द करने की गुहार लगाई थी. जबकि प्रणब मुखर्जी की ओर से दाखिल जवाब मे आरोपों को मनगढ़ंत बताया गया है.