भारतीय मछुआरे की हत्या के आरोपी इटली के नौसैनिक की याचिका पर SC करेगा सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट गुरुवार को इटली के एक नौसैनिक चीफ मास्टर सर्जेट मैसिमिलानो लाटोरे की याचिका पर सुनवाई करेगा. इटली के नौसैनिक ने चिकित्सा आधार पर इटली में अपने रहने की अवधि विस्तार देने की मांग की है. लाटोरे पर दो भारतीय मछुआरों की हत्या का आरोप है.
X
- नई दिल्ली,
- 07 अप्रैल 2015,
- (अपडेटेड 07 अप्रैल 2015, 8:22 PM IST)
सुप्रीम कोर्ट गुरुवार को
इटली के एक नौसैनिक चीफ मास्टर सर्जेट मैसिमिलानो लाटोरे की याचिका पर सुनवाई करेगा. इटली के नौसैनिक ने चिकित्सा आधार पर इटली में अपने रहने की अवधि विस्तार देने की मांग की है. लाटोरे पर दो
भारतीय मछुआरों की हत्या का आरोप है.
न्यायमूर्ति अनिल आर. दवे और न्यायमूर्ति कुरियन जोसफ की पीठ ने मंगलवार को वरिष्ठ वकील सोली सोराबजी द्वारा मामले पर शीघ्र सुनवाई का उल्लेख किए जाने पर कहा कि लाटोरे की अपील पर गुरुवार को गौर किया जाएगा. शीर्ष अदालत ने 14 जनवरी को लाटोरे को इटली में तीन माह रहने का समय विस्तार दिया था. लाटोरे का पांच जनवरी को दिल का ऑपरेशन कराया गया था और इसी संदर्भ में यह अवधि विस्तार दिया गया था.
लाटोरे एवं एक अन्य नौसैनिक सेल्वाटोरे गिरोने केरल से लगे समुद्र में दो भारतीय मछुआरों की हत्या करने के आरोपी हैं. दोनों भारतीय मछुआरों की हत्या फरवरी 2012 में हुई थी और नौसैनिकों ने समुद्री लुटेरा समझ कर उन्हें गोली मार दी थी.