scorecardresearch
 

एयर इंडिया में खुद उडड्यन राज्य मंत्री ने पकड़ा घोटाला

चार जनवरी को दिल्ली से कोच्चि वक्त नागरिक उडड्यन राज्य मंत्री के सी वेनुगोपाल उस वक्त हैरान रह गए जब मंत्रीजी ने जहाज में 23 सीटें खाली पड़ी देखी. क्योंकि उसी फ्लाइट में केरल के एक मंत्री को ओवर बुकिंग होने के कारण टिकट नहीं मिली थी. पूछताछ करने पर जब क्रू मेंबर मुसाफिरों की लिस्ट मुहैया नहीं करा पाए तो वेनुगोपाल ने शिकायत दर्ज करा दी.

Advertisement
X

चार जनवरी को दिल्ली से कोच्चि वक्त नागरिक उडड्यन राज्य मंत्री के सी वेनुगोपाल उस वक्त हैरान रह गए जब मंत्रीजी ने जहाज में 23 सीटें खाली पड़ी देखी. क्योंकि उसी फ्लाइट में केरल के एक मंत्री को ओवर बुकिंग होने के कारण टिकट नहीं मिली थी. पूछताछ करने पर जब क्रू मेंबर मुसाफिरों की लिस्ट मुहैया नहीं करा पाए तो वेनुगोपाल ने शिकायत दर्ज करा दी.

Advertisement

वेनुगोपाल की शिकायत पर एयर इंडिया ने मुस्तैदी से कार्रवाई की और सूत्रों के मुताबिक कस्टमर सर्विस के 2 अधिकारियों को सस्पेंड भी कर दिया गया है. लेकिन इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान देने को तैयार नहीं.

मंत्री की शिकायत पर तो फौरन कार्रवाई हो गई लेकिन क्या आम यात्रियों की तकलीफों पर भी एयर इंडिया या मंत्रालय इसी मुस्तैदी से कार्रवाई करेंगे.

गैरतलब है कि सार्वजनिक क्षेत्र की विमानन कंपनी एयर इंडिया को मार्च-अक्टूबर 2012 की अवधि में हर माह औसतन 404 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ.

Live TV

Advertisement
Advertisement