scorecardresearch
 

कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स की तैयारियों में घोटाला

आजतक कर रहा है कॉमनवेल्थ खेलों में एक और अंधेरगर्दी का खुलासा. कॉमनवेल्थ की तैयारियों में लेट-लतीफी और लूटमार की वजह से देश की इज्जत दांव पर लगी है लेकिन इसके लिए जिम्मेदार सिर्फ आर्गेनाइजिंग कमेटी नहीं, दिल्ली और केंद्र की सरकारें भी है.

Advertisement
X

आजतक कर रहा है कॉमनवेल्थ खेलों में एक और अंधेरगर्दी का खुलासा. कॉमनवेल्थ की तैयारियों में लेट-लतीफी और लूटमार की वजह से देश की इज्जत दांव पर लगी है लेकिन इसके लिए जिम्मेदार सिर्फ आर्गेनाइजिंग कमेटी नहीं, दिल्ली और केंद्र की सरकारें भी है.

Advertisement

आज तक के पास सीएजी की वो रिपोर्ट है जिसमें उसने केंद्र और दिल्ली सरकार को साल भर पहले ही तैयारियों में भारी गड़बड़ी के बारे में आगाह कर दिया था लेकिन दोनों सरकारें साल भर तक इस रिपोर्ट पर कुंडली मारे बैठी रही और नतीजा अब सबके सामने है.

एक साल पहले सौंपी गई सीएजी की इस रिपोर्ट में जो आशंकाएं जताई गई थी अब वो सारी सच साबित हो रही हैं. स्टेडियम के निर्माण में लेट-लतीफी और लापरवाही से लेकर फिजूलखर्ची तक. सीएजी ने सरकार को सबके बारे में आगाह किया था लेकिन सरकार ने कहीं इस रिपोर्ट का जिक्र तक नहीं किया.

Advertisement
Advertisement