आजतक कर रहा है कॉमनवेल्थ खेलों में एक और अंधेरगर्दी का खुलासा. कॉमनवेल्थ की तैयारियों में लेट-लतीफी और लूटमार की वजह से देश की इज्जत दांव पर लगी है लेकिन इसके लिए जिम्मेदार सिर्फ आर्गेनाइजिंग कमेटी नहीं, दिल्ली और केंद्र की सरकारें भी है.
आज तक के पास सीएजी की वो रिपोर्ट है जिसमें उसने केंद्र और दिल्ली सरकार को साल भर पहले ही तैयारियों में भारी गड़बड़ी के बारे में आगाह कर दिया था लेकिन दोनों सरकारें साल भर तक इस रिपोर्ट पर कुंडली मारे बैठी रही और नतीजा अब सबके सामने है.
एक साल पहले सौंपी गई सीएजी की इस रिपोर्ट में जो आशंकाएं जताई गई थी अब वो सारी सच साबित हो रही हैं. स्टेडियम के निर्माण में लेट-लतीफी और लापरवाही से लेकर फिजूलखर्ची तक. सीएजी ने सरकार को सबके बारे में आगाह किया था लेकिन सरकार ने कहीं इस रिपोर्ट का जिक्र तक नहीं किया.