एंटी स्मोकिंग विज्ञापन तो आपने कई देखे होंगे, कुछ तो ऐसे ऐड हैं जिन्हें देखकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं. इन विज्ञापनों का मकसद लोगों को सिगरेट पीने से होने वाले नुकसान के प्रति जागरुक करना होता है. एंटी स्मोकिंग का एक बहुत क्रिएटिव विज्ञापन आया है.
इस विज्ञापन को इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है. यू ट्यूब पर इस विज्ञापन को खबर लिखे जाने तक तीन लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. सिगरेट रखने वाली दुकानों पर लाइटर भी होता है कि लोग खरीद कर इसे आराम से पी सकें.
इस विज्ञापन में ऐसी ही एक दुकान दिखाई गई है, जहां सामान्य लाइटर की जगह चैटिंग लाइटर लगाया गया है. और जैसे ही कोई सिगरेट खरीद कर इसका बटन दबाता है, इसमें से आवाज आती है 'राम नाम सत्य है...'
देखें पूरा वीडियोः