सीबीआई ने ब्रिटेन की किशोरी स्कारलेट कीलिंग की हत्या के वर्ष 2008 के मामले में बुधवार को दो लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया जिसमें कहा गया है कि आरोपियों ने किशोरी के साथ कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया जिसके चलते उसकी मौत हुई.
आरोप पत्र सैमसन डी’सूजा और प्लेसिडो कार्वाल्हो के खिलाफ दाखिल किया गया है. दोनों के खिलाफ धारा 304, 354 और 328 के तहत आरोप तय किये गये हैं. स्थानीय पुलिस पर मामले को दबाने की कोशिश करने का आरोप लगने के बाद सीबीआई को इसकी जांच सौंपी गयी थी. सीबीआई ने कहा कि डी’सूजा और कार्वाल्हो के खिलाफ सबूतों को नुकसान पहुंचाने का भी आरोप है.
सीबीआई अधिकारियों ने कहा कि गोवा की किशोर अदालत के समक्ष आज यह आरोप पत्र दाखिल किया गया. गत वर्ष 18 फरवरी को 15 वर्षीय स्कारलेट का अर्धनग्न अवस्था में पड़ा शव गोवा के अंजुना समुद्र तट पर बरामद हुआ था. पुलिस ने एक बार के कर्मी डी’सूजा और नशीले पदार्थ का कारोबार करने वले कार्वाल्हो को गिरफ्तार किया था. उन पर कथित तौर पर नशा करने, यौन शोषण करने और मरने के लिये स्कारलेट को समुद्र तट पर छोड़ देने का आरोप है.