scorecardresearch
 

24 जनवरी को आएंगे बराक ओबामा, तैयारियां जोरों पर

देश के 66वें गणतंत्र दिवस पर नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया है. ओबामा के आगमन को लेकर नई दिल्ली में तैयारियां शुरू हो गईं हैं. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं.

Advertisement
X
बराक ओबामा और नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
बराक ओबामा और नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

देश के 66वें गणतंत्र दिवस पर नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया है. ओबामा के आगमन को लेकर नई दिल्ली में तैयारियां शुरू हो गईं हैं. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं.

Advertisement

खबरों के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा 24 जनवरी की देर रात दिल्ली पहुंचेंगे. अगले दिन यानी की 25 जनवरी को वो दीदार-ए-ताज के लिए आगरा जाएंगे. हालांकि ओबामा के आगरा दौरे पर फिलहाल अभी संशय बना हुआ है. 25 जनवरी को ही ओबामा के स्वागत में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जहां वो राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. इसी दिन ओबामा और मोदी के बीच आधिकारिक बातचीत भी होगी.

26 जनवरी को बराक ओबामा राजपथ पर होना वाले गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा लेंगे. समारोह के बाद बराक ओबामा राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सरकार के कई मंत्रियों के साथ रात्रि भोज में शामिल होंगे और देर रात वापस अमेरिका के लिए रवाना हो जाएंगे.

Advertisement
Advertisement