scorecardresearch
 

रोती बच्चियों को देखकर भी नहीं पसीजा टीचर का दिल, काट दीं चोटियां

बताया जा रहा है कि लंच ब्रेक के दौरान कक्षा 7, कक्षा 5 और कक्षा 3 में पढ़ने वाली तीन छात्राओं को टीचर पूनम ने बुलाया और डांटते हुए कहा कि तुम सिर्फ एक चोटी बनाकर स्कूल कैसे आईं. इसके बाद टीचर ने कैंची लाकर तीनों के सिर के बाल 3-4 इंच काट दिए.

Advertisement
X
स्कूल में कटी बच्चियों की चोटी
स्कूल में कटी बच्चियों की चोटी

Advertisement

शहर के एक स्कूल में तीन बच्चियों की चोटी काट देने की शर्मनाक हरकत हुई. इन बच्चियों से ये हरकत और किसी ने नहीं बल्कि उनकी टीचर ने ही की. बच्चियों का कसूर था तो इतना कि वो दो चोटियां बनाकर स्कूल नहीं आई थीं. बताया जा रहा है कि स्कूल संचालक के कहने पर टीचर ने अनुशासन का सबक सिखाने के नाम पर छात्राओं के कैंची से बाल काट दिए. बच्चियों को साथ ही चेतावनी भी दी गई कि आइंदा वो दो चोटी बनाकर स्कूल नहीं आईं तो उनके सिर के सारे बाल मूंड दिए जाएंगे.

ये वाकया मंगलवार को के के कॉलोनी, बासनी स्थित महावीर बाल निकेतन उच्च प्राथमिक विद्यालय में हुआ. जब बच्चियों की चोटी काटी जा रही थीं तो उनका रो-रो कर बुरा हाल था. उनके इस हाल पर भी टीचर का दिल नहीं पसीजा.

Advertisement

बताया जा रहा है कि लंच ब्रेक के दौरान कक्षा 7, कक्षा 5 और कक्षा 3 में पढ़ने वाली तीन छात्राओं को टीचर पूनम ने बुलाया और डांटते हुए कहा कि तुम सिर्फ एक चोटी बनाकर स्कूल कैसे आईं. इसके बाद टीचर ने कैंची लाकर तीनों के सिर के बाल 3-4 इंच काट दिए.

तीनों बच्चियां रोते-रोते घर पहुंची तो उन्हें इस हाल में देखकर उनके घरवाले सन्न रह गए. वो तत्काल स्कूल में ही स्थित संचालक जगदीश पूनिया के घर पहुंचे. पहले तो संचालक ने अनुशासन की दुहाई देते हुए बच्चियों के बाल काटने को जायज़ ठहराने का प्रयास किया. संचालक ने कहा कि स्कूल में कई बार बच्चियों को दो चोटियां बना कर आने के निर्देश दिए गए थे. इसके बावजूद ये बच्चियां एक चोटी बनाकर ही स्कूल आ रही थीं. बच्चियों के घरवालों ने सख्ती से रोष जताया तो संचालक ने तत्काल बैकफुट पर आकर माफ़ी मांगना शुरू कर दिया. साथ ही आश्वासन भी दिया कि दोबारा ऐसी गलती कभी नहीं होगी.

बच्चियों के घरवाले टीचर पूनम के घर भी पहुंचे. टीचर ने सफाई दी कि उसने बच्चियों के थोड़े से ही बाल काटे थे. टीचर ने फिर गलती मानते हुए कहा कि इसके लिए माफी मांगती हूं.

Advertisement

जोधपुर के जिला शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र कुमार जोशी से जब इस संदर्भ में बात की गई तो उन्होंने कहा, "ये मामला उनके संज्ञान में आया है. इस प्रकरण में अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी श्याम वाजपेयी को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है. जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी."

 

 

Advertisement
Advertisement