सरकार द्वारा संचालित एक समाज कल्याण स्कूल के एक परिसर में 53 वर्षीय एक रसोइये ने आठ वर्षीय एक लड़की के साथ बलात्कार किया.
सर्किल इंस्पेक्टर दासरी भूमैह ने बताया कि आरोपी राज मोहम्मद ने 16 अगस्त को जम्मीकुन्ता स्थित आवासीय स्कूल की छात्रा के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया और वह अगले चार दिनों तक इस अपराध को दोहराता रहा.
लड़की के माता-पिता को इस घटना के बारे में उस समय पता चला जब बीमार होने पर उसे एक स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. जब डॉक्टरों ने बलात्कार की पुष्टि कर दी तब मोहम्मद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई.