आपने देश में कई तरह के ट्रेनिंग स्कूलों के बारे में सुना होगा जहां बच्चों को कुछ नया सिखाया जाता है, कुछ ऐसा जो उनकी जिंदगी में आगे काम आये, जिससे वह अपनी जिंदगी को बेहतर बना सकें. लेकिन झारखंड के रांची में एक स्कूल ऐसा भी है, जहां कुछ अलग ही ट्रेनिंग चल रही थी.
दरअसल, यहां बच्चों को चोरी करने की ट्रेनिंग दी जा रही थी, जिसका भंडाफोड़ रांची के सुखदेव नगर पुलिस ने किया. पुलिस ने इस मामले में 5 लोगों को पकड़ा है. पकड़े गए लोग साहबगंज के रहने वाले है. पुलिस के छापे में गिरफ्तार किये गए 5 लोगों के पास से कई स्मार्ट फोन और सिम कार्ड बरामद किए गए.
छापेमारी के बाद अब पुलिस स्कूल में ट्रेनिंग लेने वाले बच्चों से भी पूछताछ कर रही है. पुलिस की जानकारी के अनुसार इस स्कूल में बच्चों को मोबाइल चोरी करने की ट्रेनिंग के साथ 5 से 10 हजार वजीफा भी दिया जाता था.