scorecardresearch
 

भूकंप के बाद बुधवार को UP के स्कूलों में छुट्टी

नेपाल में मंगलवार को आए भूकंप के झटके उत्तर प्रदेश में भी महसूस किए गए. भूकंप की वजह से हमीरपुर में एक मकान गिर गया. इसमें एक की मौत हो गई. वहीं, पांच से ज्यादा लोग घायल हो गए.

Advertisement
X
Akhilesh Yadav
Akhilesh Yadav

नेपाल में मंगलवार को आए भूकंप के झटके उत्तर प्रदेश में भी महसूस किए गए. भूकंप की वजह से हमीरपुर में एक मकान गिर गया. इसमें एक की मौत हो गई. वहीं, पांच से ज्यादा लोग घायल हो गए.

Advertisement

लखनऊ में भूकंप के झटके महसूस होते ही मुख्यमंत्री अखिलेश के कार्यक्रम में अफरा-तफरी मच गई. उन्हें तुरंत सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया. भूकंप के बाद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आदेश के बाद बुधवार को प्रदेश के स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है.

गौरतलब है कि 25 अप्रैल को नेपाल में 7.9 तीव्रता वाला भूकंप आया था, जिसके बाद भारी तबाही मची थी. झटके लखनऊ, कानपुर, इलाहाबाद, मैनपुरी, शामली, बलिया, बाराबंकी, देवरिया, जौनपुर, पीलीभीत, आजमगढ़, गाजीपुर, बस्ती, महाराजगंज, वाराणसी, मेरठ सहित पूरे प्रदेश में महसूस किए गए.

हालांकि, भूकंप के झटकों का प्रदेश की ऐतिहासिक इमारतों और मंदिरों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. ताजमहल, काशी विश्वनाथ मंदिर, संकट मोचन मंदिर, रामलला में कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.

झटके महसूस होते ही हर तरफ अफरा-तफरी और दहशत का माहौल था. लोग अपने दफ्तरों और घरों से बाहर निकल आए. सड़कों पर लोगों ने अपनी गाड़ियां रोककर खड़े हो गए. इसका सबसे ज्यादा असर स्कूलों में देखने को मिला. जहां झटके महसूस होने के साथ ही टीचर, बच्चे और अन्य स्टाफ बाहर की ओर भागते नजर आए.

Advertisement

(इनपुट: IANS)

Advertisement
Advertisement