वैज्ञानिकों ने एक ऐसी सफलता अर्जित की है जो बहरेपन के इलाज में कारगार साबित हो सकती है. वैज्ञानिकों ने श्रवण क्षमता समाप्त करने के मूल कारण को ढूंढ निकालने का दावा किया है.
स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में चिकित्सा विद्यापीठ में एक अंतरराष्ट्रीय दल ने उन संवेदनशील केश कोशिकाओं के फिर से निर्माण का दावा किया है जो सुनने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं. वैज्ञानिकों ने इसमें स्टेम कोशिका प्रौद्योगिकी का उपयोग किया.
वैज्ञानिकों ने पाया कि इस खोज से बहरे लोगों में उनके आतंरिक कान में संवेदी कोशिकाओं को फिर से तैयार किया जा सकेगा.
इन कोशिकाओं के माध्यम से लोग फिर से सुन सकेंगे . इस खोज में कॉकलिया के केशों को फिर से तैयार किया जा सकेगा.