scorecardresearch
 

दिल्‍ली में झमाझम बारिश, कई जगह लगा जाम

बारिश के लिए तरस रही दिल्ली में सोमवार को जम कर बादल बरसे. दोपहर से लेकर रात तक इतनी बारिश हुई कि मौसम सुहाना होने का मजा परेशानी में बदल गया.

Advertisement
X

बारिश के लिए तरस रही दिल्ली में सोमवार को जम कर बादल बरसे. दोपहर से लेकर रात तक इतनी बारिश हुई कि मौसम सुहाना होने का मजा परेशानी में बदल गया. हालत ये हो गई कि राजधानी के कई इलाक़ों में भयंकर ट्रैफिक जाम लग गया.

दफ्तर से घर जा रहे लोग दिल्ली और एनसीआर में अलग-अलग जगहों पर अटक गए. कनॉट प्लेस, इंडिया गेट, आईटीओ, राजघाट, प्रगति मैदान, मथुरा रोड और करोल बाग समेत 23 जगहों पर भारी जाम लग गया. सड़कों पर पानी भरने से कई इलाकों में ट्रैफिक की रफ्तार धीमी पड़ गई. रिंग रोड पर भी कई जगह जाम लग गया. सफदरजंग मौसम केंद्र पर पिछले 9 घंटों में 40 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है.

जिन इलाकों में जाम लगा है उनमें कनॉट प्लेस, इंडिया गेट, अशोक रोड, अफ्रीका एवेन्यू, करोलबाग और आईटीओ शामिल हैं. सुब्रतो पार्क, धौलाकुंआ, महिपालपुर क्रासिंग, पालम गोल चक्कर, राव तुला राम रोड, मुनिरका रिंग रोड पर भी बारिश से ट्रैफिक बहुत धीमा रहा. आश्रम से महारानी बाग, मोती बाग से गुरुद्वारा रिंग रोड, नारायणा रिंग रोड पर भी बारिश से लोग सड़कों पर फंसे रहे.

नांगलोई रोहतक रोड, दिलशाद गार्डन, जीटी करनाल बाइपास, बदरपुर टी प्वाइंट और नोएडा मोड़ पर भी ट्रैफिक बहुत स्लो है. शाम के वक्त हुई तेज़ बारिश से कई इलाकों में पानी भर गया. इससे घर लौट रहे लोग सड़कों पर फंस गए. दरअसल, कई जगहों पर ट्रैफिक सिगनल ठीक से काम नहीं कर रहे हैं. इस वजह से समस्या और बढ़ गई है.

Advertisement
Advertisement