अपने घर पर 20 वर्षीय घरेलू नौकरानी के साथ बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार शाइनी आहूजा के मेडिकल जांच में उनके हाथ में खरोंच के निशान मिले हैं. आहूजा दो जुलाई तक न्यायिक हिरासत में हैं. आहूजा को कथित रूप से अपनी नौकरानी के साथ ओशिवारा स्थित अपने घर पर बलात्कार के आरोप में 15 जून को गिरफ्तार किया गया था.
रायगढ़ जिले की रहने वाली नौकरानी की मेडिकल जांच हो चुकी है. मेडिकल जांच में नौकरानी के जननांगों में जख्म मिले हैं. नागपाड़ा पुलिस अस्पताल के के वरिष्ठ चिकित्साधिकारी एस एन दोउंद ने बताया कि हालांकि पीड़िता के जननांगो में जख्म मिले हैं, आहूजा के केवल दाहिने हाथ पर खरोंच के निशान हैं. आहूजा के शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले हैं. दोउंद ने बताया कि आरोपी और पीड़िता की मेडिकल जांच रिपोर्ट को ओशिवारा पुलिस थाने में भेज दिया गया है.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी के हाथ पर खरोंच के निशान से संकेत मिलता है कि पीड़िता ने अपने को बचाने की कोशिश की होगी लेकिन आरोपी ने बल प्रयोग कर पीड़िता पर काबू पा लिया होगा. अधिकारी ने बताया कि पीड़िता का वजन महज 38 किलोग्राम है जबकि आहूजा का वजन 76 किलोग्राम है. दोगुने वजन का होने के कारण आरोपी आसानी से बलपूर्वक बलात्कार करने में सफल हुआ होगा.