ऐसा लगता है कि सपा और बीजेपी के रिश्ते कुछ ज्यादा ही खराब हो गए हैं. मुजफ्फरनगर दंगों के लिए दोनों पार्टियां एक-दूसरे को जिम्मेदार बता रही हैं. इस वजह से तल्खी इस कदर बढ़ गई है कि शुक्रवार को विधानसभा में दोनों पार्टियों के विधायक आपस में भिड़ गए.
खबर है कि आज विधानसभा में सपा-बीजेपी के विधायकों के बीच धक्कामुक्की हुई. हालांकि, कांग्रेस विधायक प्रमोद तिवारी ने बीच-बचाव करके मामला ठंडा करने की कोशिश जरूर की, पर विधायक नहीं माने. अंत में स्पीकर ने सदन को 15 मिनट के लिए स्थगित कर दिया. एक बार फिर नेताओं के आचरण को लेकर तो सवाल तो उठे ही हैं.
ऐसे हुई धक्कामुक्की
यूपी सरकार के मंत्री और सपा विधायक अंबिका चौधरी सदन में बोल रहे थे. इस दौरान कौशांबी के विधायक और बीजेपी नेता केशव प्रसाद मौर्य ने उन्हें टोका. टोके जाने से नाराज अंबिका चौधरी ने कुछ इस अंदाज में प्रतिक्रिया दी कि कई बीजेपी विधायक भड़क उठे. नाराजगी जाहिर करने के लिए बीजेपी विधायक सदन के वेल में आ गए. जवाब में कई और सपा विधायक भी अपने नेता के समर्थन में उतर आए. यहीं मामला बिगड़ गया. इसके बाद सपा और बीजेपी विधायकों के बीच धक्कामुक्की हुई.
स्थिति बिगड़ता देख कांग्रेस विधायक प्रमोद तिवारी ने मामला संभालने की कोशिश की, पर इससे कोई फायदा नहीं हुआ. दोनों पार्टियों के विधायकों के बीच बहसबाजी जारी रही. अंत में स्पीकर ने सदन को 15 मिनट के लिए स्थगित कर दिया.
धक्कामुक्की में शामिल नेताओं के नाम
बीजेपीः उप्रेंद्र तिवारी (बलिया) और सतीश महाना(कानपुर).
सपाः तेज नारायण पांडे (अयोध्या), नारद राय, विनोद पंडित और अभय सिंह.