scorecardresearch
 

पनडुब्बी के माध्यम से होता है समुद्र पर्यटन

अब तक आपने पनडुब्बी को लेकर बहुत सारी बातें सुनी होगी. लेकिन पनडुब्बी से कैरेबियन सी के सफर की बातें सुनकर रोमांच तो जाग ही जाएगा.

Advertisement
X

अब तक आपने पनडुब्बी को लेकर बहुत सारी बातें सुनी होगी. लेकिन पनडुब्बी से कैरेबियन सी के सफर की बातें सुनकर रोमांच तो जाग ही जाएगा.

Advertisement

बारबाडोस में ये पनडुब्बी हर दिन करीब 300 लोगों को कैरेबियन सी की यात्रा कराता है. एक बार में 40 लोग इस पनडुब्बी के जरिए सागर में गोते लगा सकते हैं.

अटलाटिस से समुंद्र के अंदर की यात्रा अपने आप अद्भूत है. समुंद्र के अंदर तरह-तरह की मछलियां, जिसके बारे में आपने अबतक सुना ही होगा और शायद टेलीविजन स्क्रीन पर देखा भी होगा.

लेकिन यहां उन्हीं अद्भुत मछलियों को आप इस सफर में देख सकते हैं. समुंद्र के अंदर दुनिया को आप समुंद्र के अंदर अपनी आखों से इस पनडुब्बी में बैठकर देख सकते हैं.

Advertisement
Advertisement