देश की राजधानी में सीलिंग से व्यापारियों को राहत नहीं मिल रही है. पिछले करीब 3 महीने से सीलिंग पर राजनीति जारी है. इस बीच बुधवार 21 मार्च को सुप्रीम कोर्ट की मॉनिटरिंग कमेटी के साथ सुबह 11.30 बजे दिल्ली सचिवाल़य में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ऑल पार्टी मीटिंग करेंगे. कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं को मीटिंग में आने का न्योता भेजा गया है.
आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने बताया कि हाल ही में विधानसभा में जब मुख्यमंत्री सीलिंग के मसले पर बोल रहे थे तो विजेंद्र गुप्ता ने बैठक में साथ देने की बात कही थी. भारद्वाज ने 'आजतक' से बातचीत करते हुए कहा कि जब दिल्ली सचिवालय में मॉनिटरिंग कमिटी से बैठक होगी तो कांग्रेस और बीजेपी के नुमाइंदे बैठक में होंगे.
सौरभ भारद्वाज का मानना है कि मॉनिटरिंग कमिटी कोई समाधान नहीं निकाल पाएगी. सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा कि सीलिंग का एक ही समाधान है कि केंद्र सरकार अध्यादेश लेकर आये. भाजपा तीन महीने से राजनीति कर रही है. बीजेपी वाले हमें कहते हैं कि मॉनिटरिंग कमिटी से मिलो, बड़ा वकील रखो तो हम सब कुछ करके दिखाएंगे.
बीजेपी विधायक और नेता प्रतिपक्ष विजेंदर गुप्ता ने बताया कि बीजेपी भी मॉनिटरिंग कमेटी के साथ होने वाली सर्वदलीय बैठक में शामिल होगी. गुप्ता ने कहा कि उनके साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी भी इस बैठक का हिस्सा बनेंगे. इस बैठक में बीजेपी सीलिंग को तुरंत रोकने, डी-सीलिंग के लिए 1 लाख रुपये जमा कराने के नियम को रोकने की बात रखेगी. बीजेपी इस दौरान मोनिटरिंग कमेटी से डीएमसी एक्ट के प्रावधान पर भी बात कर सकती है.
आपको बता दें कि पिछली बार सीएम केजरीवाल ने अपने निवास पर सीलिंग को लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाई थी लेकिन उस बैठक में बीजेपी के नेताओं ने या उनके किसी प्रतिनिधिमंडल ने शिरकत नही की थी.