scorecardresearch
 

CBSE चीफ की तलाश शुरू, कमेटी में पांच सदस्य

देश के सबसे बड़े स्कूल शिक्षा बोर्ड सीबीएसई के चीफ की तलाश शुरू हो गई है. मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी ने इसके लिए एक पांच सदस्यीय कमिटी नियुक्त कर दी है.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

देश के सबसे बड़े स्कूल शिक्षा बोर्ड सीबीएसई के चीफ की तलाश शुरू हो गई है. मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी ने इसके लिए एक पांच सदस्यीय कमेटी नियुक्त कर दी है. स्कूलों की क्वालिटी बढ़ाने पर काम करेगी CBSE

Advertisement

एक अंग्रेजी अखबार ने बताया कि इस समिति में प्रोफेसर जवाहर कौल भी हैं, जिन पर विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के सदस्यों ने हमला किया था, क्योंकि उन्होंने कश्मीर के बाढ़ पीड़ितों की मदद करने का आह्वान किया था.

कौल के अलावा जम्मू-कश्मीर स्कूल एजुकेशन बोर्ड के पूर्व प्रमुख निसार अहमद गिलानी, यूजीसी के अध्यक्ष वेद प्रकाश और मानव संसाधन विभाग के संयुक्त सचिव सतबीर बेदी भी हैं.

फिलहाल विनीत जोशी सीबीएसई चीफ के पद पर हैं और वह इसी महीने रिटायर होने वाले हैं. लेकिन अभी नए प्रमुख का चयन नहीं हुआ है, इसलिए उन्हें सेवा विस्तार मिल सकता है.

Advertisement
Advertisement