scorecardresearch
 

जारी है AN-32 विमान की तलाश, जानिए क्या है सर्च ऑपरेशन की ताजा स्थिति

AN-32 की तलाश के इलाके को 5 हजार स्क्वायर किलोमीटर से बढ़ाकर 15 हजार 600 किलोमीटर कर दिया गया है. जानिए, इस सर्च ऑपरेशन की ताजा स्थिति क्या है?

Advertisement
X
कोस्ट गार्ड के आईजी राजन बारगोत्रा
कोस्ट गार्ड के आईजी राजन बारगोत्रा

Advertisement

बंगाल की खाड़ी में एयरफोर्स के AN-32 विमान की तलाश जारी है. बीते शुक्रवार को चेन्नई से पोर्ट ब्लेयर के लिए उड़ान भरने वाला विमान कहां गया, उसमें सवार 29 जवानों का क्या हुआ, इस बारे में अब तक कुछ पता नहीं चला है. कोस्ट गार्ड के आईजी राजन बारगोत्रा ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस कर इस सर्च ऑपरेशन के बारे में जानकारी दी. जानिए, इस ऑपरेशन की ताजा स्थिति क्या है?

1. लापता विमान के सर्च ऑपरेशन का आज चौथा दिन है. सर्च ऑपरेशन में एयरफोर्स, नेवी और कोस्ट गार्ड की टीमें जुटी हैं.

2. अभी पूर्वी तट से समंदर में नेवी के 13 जहाज, कोस्ट गार्ड के दो जहाज तैनात किए गए हैं. वायुसेना के विमानों ने 12 बार उड़ान भरी है.

3. अभी तक कोई मलबा नहीं मिला है, तलाश जारी है.

Advertisement

4. तलाशी के लिए ISRO सहित तमाम सरकारी एजेंसियों से मदद ली जा रही है.

5. तलाशी के इलाके का दायरा धीरे-धीरे बढ़ाया जा रहा है.

6. AN-32 की तलाश के इलाके को 5 हजार स्क्वायर किलोमीटर से बढ़ाकर 15 हजार 600 किलोमीटर कर दिया गया है.

7. भारतीय सैटेलाइट ने अंडमान के पास समंदर में किसी तैरती हुई चीज को देखने का इशारा किया है. हालांकि अभी पक्के तौर पर कुछ भी कहना लगभग नामुमकिन है.

8. इस उम्मीद के साथ एक और भारतीय सैटेलाइट को सर्विलांस में लगाया जाएगा, ताकि किसी भी संभावित मलबे को खोजा जा सके.

9. बंगाल की खाड़ी की गहराइयां और मौसम दोनों ही रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे जवानों के लिए चुनौती साबित हो रहे हैं.

10. वायुसेना प्रमुख अरुप राहा ने कहा, एन 32 विमानों का प्रदर्शन शानदार रहा है. यह दुखद है कि हम अभी लापता विमान की तलाश नहीं कर पाए हैं.

Advertisement
Advertisement