त्रिपुरा के बाद बीजेपी नगालैंड में भी अपने गठबंधन की सरकार बनाने की तैयारी में है. एनपीएफ से कड़ी टक्कर के बाद भी बीजेपी को अपनी सरकार बनाने में कोई दिक्कत नहीं आएगी क्योंकि उसे निर्दलीय और जेडीयू का समर्थन मिल गया है. अंतिम परिणाम में बीजेपी को 11 सीटों पर, NDPP को 16, NPF को 27, NPP को 2, जेडीयू को 1 और निर्दलीय को 1 सीट पर जीत हासिल हुई है.
आइए देखते हैं नगालैंड में किस सीट पर किसने जीत दर्ज की है...