scorecardresearch
 

सेबी का 14 बीमा कंपनियों पर यूलिप से पैसा लेने पर रोक

बाजार नियामक सेबी ने एसबीआई लाइफ, आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल और टाटा एआईजी समेत 14 बड़ी निजी बीमा कंपनियों पर किसी यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्रोडक्ट (यूएलआईपी) से पैसा लेने पर प्रतिबंध लगा दिया.

Advertisement
X

बाजार नियामक सेबी ने एसबीआई लाइफ, आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल और टाटा एआईजी समेत 14 बड़ी निजी बीमा कंपनियों पर किसी यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्रोडक्ट (यूएलआईपी) से पैसा लेने पर प्रतिबंध लगा दिया.

Advertisement

सेबी ने शुक्रवार की देर रात आदेश जारी करते हुए कहा कि इन कंपनियों ने सेबी से किसी तरह का पंजीकरण नहीं कराया. हालांकि उनके द्वारा जारी यूएलआईपी में म्यूचल फंड की तरह का एक निवेश कारक है.

सेबी के स्थायी सदस्य प्रशांत सरण ने एक आदेश में कहा, ‘मैं इन कंपनियों को किसी तरह का आफर दस्तावेज, विज्ञापन, ब्रोशर जारी नहीं करने का और निवेशकों से किसी उत्पाद (यूएलआईपी समेत) के लिए नये या अतिरिक्त शुल्क के तौर पर धन नहीं लेने का निर्देश देता हूं.’

Advertisement
Advertisement