बाजार नियामक संस्था सेबी ने चार कंपनियों और उनके प्रमोटरों के शेयर बाजार में ट्रेडिंग करने पर रोक लगा दी. यह रोक अनुचित व्यापारिक काम में शामिल होने के आरोप में लगाई गई है.
मुरली इंडस्ट्रीज, आकृति सिटी, वेलस्पून गुजरात स्टाल रोहरेन लिमिटेड और ब्रशमैन इंडिया के शेयर बाजार में कारोबार करने पर सेबी ने रोक लगाई है.