scorecardresearch
 

दिल्‍ली लाया जाएगा ‘गुड़ि‍या’ का ‘गुनहगार’ प्रदीप

दिल्‍ली के गांधी नगर में दरिंदगी का शिकार हुई ‘गुड़ि‍या’ का दूसरा आरोपी भी कानून के शिकंजे में आ गया है. मनोज की तरह दूसरे आरोपी प्रदीप को भी बिहार से गिरफ्तार किया गया है. प्रदीप लखीसराय के बड़हिया में अपने मामा के घर जाकर छिपा हुआ था.

Advertisement
X

Advertisement

दिल्‍ली लाया जाएगा ‘गुड़ि‍या’ का दूसरा गुनहगार
दिल्‍ली के गांधी नगर में दरिंदगी का शिकार हुई ‘गुड़ि‍या’ का दूसरा आरोपी भी कानून के शिकंजे में आ गया है. मनोज की तरह दूसरे आरोपी प्रदीप को भी बिहार से गिरफ्तार किया गया है. प्रदीप लखीसराय के बड़हिया में अपने मामा के घर जाकर छिपा हुआ था. प्रदीप को आज दिल्‍ली लाया जाएगा, इससे पहले उसे लखीसराय की कोर्ट में पेश किया जाएगा. प्रदीप बिहार के शेखपुरा जिले के अहियापुर गांव का रहने वाला है.

चेन्‍नई और राजस्‍थान के बीच रॉयल मुकाबला
टी20 लीग में आज एक ही मैच है, जो रात 8 बजे से चेन्‍नई के चिपॉक स्‍टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में चेन्‍नई और राजस्‍थान आमने सामने होंगे और दर्शकों को धोनी की बाजीगरी व राहुल द्रविड़ का क्‍लास देखने को मिलेगा.

Advertisement

‘गुड़िया’ मामले पर संसद में हंगामे के आसार
‘गुड़िया’ बलात्कार मामले पर संसद में आज हंगामे के आसार हैं. आज से संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण शुरू हो रहा है. ऐसे में विपक्ष ‘गुड़िया’ मामले को लेकर सरकार का घेराव कर सकता है. लोकसभा में नेता विपक्ष सुषमा स्वराज ‘गुड़िया’ को इंसाफ के मुद्दे पर सरकार पर हल्ला बोल सकती हैं. दूसरे राजनीतिक दल भी दिल्ली पुलिस के रवैये से खासे नाराज हैं, लिहाजा पुलिस कमिश्‍नर को हटाने की मांग संसद में भी उठ सकती है.

महाराष्‍ट्र में कारोबारी संगठन हड़ताल पर
महाराष्ट्र में 100 से ज्यादा कारोबारी संगठनों ने आज से अनिश्चितकालीन बंद का एलान किया है. राज्य के कारोबारी स्थानीय निकाय कर लगाए जाने के फैसले से नाराज हैं और उसी के विरोध में आज से हड़ताल पर जाने की घोषणा की है. स्थानीय निकाय कर लागू किए जाने को लेकर कारोबारियों और सरकार के बीच पिछले कई दिनों से गतिरोध जारी है और सरकार कारोबारियों को मनाने में असफल रही.

सरकार को 2जी और कोयला भी परेशान करेगा संसद में
आज से शुरू हो रहे संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण में विपक्ष ने कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी कर ली है. 2 जी स्पेक्ट्रम मामले में जेपीसी की रिपोर्ट और कोयला घोटाले को लेकर आज संसद में हंगामे के आसर हैं. बीजेपी 2जी मामले में जेपीसी रिपोर्ट में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और वित्त मंत्री चिदंबरम को क्लीन चिट दिए जाने से नाराज है. इतना ही नहीं पार्टी स्पेक्ट्रम मामले में अटल बिहारी वाजपेयी सरकार को घसीटे जाने से भी काफी खफा है.

Advertisement

वाइफ स्‍वैपिंग मामले पर सुनवाई
वाइफ स्‍वैपिंग मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. नेवी ऑफिसर की पत्‍नी ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. वाइफ स्‍वैपिंग मामले में आरोपी एक नेवी ऑफिसर की पत्‍नी सुजाता सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने के अलावा राष्‍ट्रीय महिला आयोग की अध्‍यक्ष ममता शर्मा से भी मुलाकात करेंगी.

Advertisement
Advertisement