मोदी सरकार की सालगिरह के जश्न का बुधवार को दूसरा दिन है. इस मौके पर केंद्र सरकार के 50 मंत्री देश भर में दौरा करेंगे. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह गुजरात के सूरत में रैली करेंगे.
अमित शाह सूरत की जनसभा में मोदी सरकार के कामकाज का ब्योरा देंगे. गृह मंत्री राजनाथ सिंह को जम्मू की जिम्मेदारी मिली है. वह सरकार की उपलब्धियों के बखान के लिए जम्मू रवाना होंगे. मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में मोदी सरकार का गुणगान करेंगी. ऊर्जी मंत्री पीयूष गोयल को दिल्ली की जिम्मेदारी मिली है.
रक्षा मंत्री पर्रिकर रायपुर में
दिल्ली में सांसद विजय गोयल ने स्वयंसेवी संस्थाओं को नमो टी पार्टी पर बुलाया है. चाय पार्टी के बाद वह विकास मार्च निकालेंगे. रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर सरकार का एक साल पूरा होने पर रायपुर में जनकल्याण मेले का उद्घाटन करेंगे.
केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री वीरेन्द्र सिंह भी मंगलवार को महासंपर्क अभियान में हिस्सा लेने झांसी पहुंचे. यहां उन्होंने यूपी सरकार पर निशाना साधा. केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो भी बाइक पर सवार होकर आसनसोल के अपने गोद लिए गांव पहुंचे और लोगों की शिकायतें सुनीं.
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर सरकार की उपलब्धियां गिनाने कोयम्बटूर पहुंचे. उन्होंने कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना. उधर, प्रधानमंत्री ने भी पीएमओ के अधिकारियों से मुलाकात की और उन्हें उनके काम के लिए बधाई दी.
उपलब्धियों के बखान में जुटी है मोदी सरकार
गौरतलब है कि मोदी सरकार ने अपनी पहली सालगिरह पर प्रेस कॉन्फ्रेंस, रैलियों और मीडिया में प्रचार की लंबी-चौड़ी योजना बनाई है. तय कार्यक्रम के तहत सरकार के वरिष्ठ मंत्री रोजाना प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीते सोमवार को मथुरा में रैली कर चुके हैं. मंगलवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सरकार की उपलब्धियां गिनाई थीं और मीडिया के सवालों का जवाब दिया था.
सरकार ने अपनी उपलब्धियों का रिपोर्ट कार्ड भी बनवाया है जो 26 मई से पहले तैयार हो जाएगा. यह रिपोर्ट कार्ड पार्टी के 10 करोड़ सदस्यों में बांटा जा रहा है. इसके अलावा 11 मंत्रालयों की उपलब्धियों पर अलग से बुकलेट छपवाई गई है. 'संवाद' नाम की इस बुकलेट को भी बीजेपी सदस्यों में बांटा जा रहा है.