scorecardresearch
 

मोदी कैबिनेट में अनिल देसाई और महबूबा मुफ्ती को मिल सकती है जगह

मोदी सरकार के दस महीने पूरे होने पर मंत्रिमंडल में फेरबदल हो सकता है. सरकार बनने के बाद मोदी कैबिनेट का यह दूसरा विस्तार होगा. 8 अप्रैल को मोदी मंत्रिमंडल के विस्तार और फेरबदल के आसार हैं. इसके अलावा सरकार के एक साल पूरा होने से पहले मंत्रियों के परफॉर्मेंस रिपोर्ट के आधार पर फेरबदल हो सकता है. शि‍वसेना के अनिल देसाई और महबूबा मुफ्ती को कैबिनेट में जगह मिल सकती है.

Advertisement
X
Narendra Modi (File Photo)
Narendra Modi (File Photo)

Advertisement
मोदी सरकार के दस महीने पूरे होने पर मंत्रिमंडल में फेरबदल हो सकता है. सरकार बनने के बाद मोदी कैबिनेट का यह दूसरा विस्तार होगा. 8 अप्रैल को मोदी मंत्रिमंडल के विस्तार और फेरबदल के आसार हैं. इसके अलावा सरकार के एक साल पूरा होने से पहले मंत्रियों के परफॉर्मेंस रिपोर्ट के आधार पर फेरबदल हो सकता है. शि‍वसेना के अनिल देसाई, जबकि पीडीपी की महबूबा मुफ्ती को कैबिनेट में जगह मिल सकती है.

गौरतलब है कि 20 अप्रैल को बजट सत्र का दूसरा हिस्सा शुरू होना है और पूरी उम्मीद है कि कैबिनेट का विस्तार इससे पहले हो जाएगा.

सहयोगी पार्टियों के नेताओं को ज्यादा तवज्जो
सूत्रों का कहना है कि अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री नजमा हेपतुल्ला को कैबिनेट से बाहर कर राज्यपाल बनाया जाएगा. 74 साल की नजमा मोदी की कैबिनेट में सबसे ज्यादा उम्र की मंत्री हैं. जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद की बेटी महबूबा मुफ्ती को मोदी अपने मंत्रिमंडल में जगह दे सकते हैं.

बीजेपी सूत्रों ने बताया कि कैबिनेट के इस दूसरे विस्तार में पीडीपी और शिव सेना समेत सहयोगी पार्टियों के नेताओं को ज्यादा तवज्जो मिलेगी, जबकि उन मंत्रियों पर गाज गिर सकती है, जिनके कामकाज से प्रधानमंत्री खुश नहीं हैं. संसद का आने वाला सेशन सरकार के लिए बहुत अहम रहने वाला है क्योंकि राज्यसभा में भूमि अधिग्रहण बिल पेश होना है. बजट सत्र के पहले हिस्से में सरकार की काफी किरकिरी हो चुकी है इसलिए मोदी 20 अप्रैल से पहले अपनी कैबिनेट को और मजबूत करना चाहते हैं.

Advertisement

बंगलुरु में 3 अप्रैल से बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिन की बैठक शुरू होगी, जिसमें इस विस्तार पर चर्चा होने की पूरी उम्मीद है.

Advertisement
Advertisement