scorecardresearch
 

सिंहस्थ: दूसरा शाही स्नान शुरू, पुलिस के साथ हुई स्थानीय पत्रकारों की झड़प

मध्य प्रदेश के उज्जैन में चल रहे सिंहस्थ कुंभ में सोमवार को दूसरा शाही स्नान हो रहा है. इसके लिए देश-दुनिया से करीब 25 लाख श्रद्धालुओं के यहां पहुंचने की संभावना है. रामघाट पर सुबह शाही स्नान के कवरेज के लिए पहुंचे स्थानीय पत्रकारों की पुलिस के साथ झड़प हुई, जिसके बाद स्थानीय पत्रकार धरने पर बैठ गए हैं.

Advertisement
X
सोमवार को आसमान में होगी दुर्लभ खगोलीय घटना
सोमवार को आसमान में होगी दुर्लभ खगोलीय घटना

Advertisement

मध्य प्रदेश के उज्जैन में चल रहे सिंहस्थ कुंभ में सोमवार को दूसरा शाही स्नान हो रहा है. इसके लिए देश-दुनिया से करीब 25 लाख श्रद्धालुओं के यहां पहुंचने की संभावना है. रामघाट पर सुबह शाही स्नान के कवरेज के लिए पहुंचे स्थानीय पत्रकारों की पुलिस के साथ झड़प हुई, जिसके बाद स्थानीय पत्रकार धरने पर बैठ गए हैं.

शाही स्नान के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम
सिंहस्थ कुंभ में बीते दिनों आंधी और तेज बारिश में तबाही मचाई थी. इससे सबक लेते हुए प्रशासन ने कोई कसर नहीं छोड़ी है. शाही स्नान के दौरान किसी तरह की अव्यवस्था न हो, इसलिए घाट के आसपास पुलिस तैनात किए गए हैं. मेला क्षेत्र में मेडिकल सुविधा की भी व्यवस्था की गई है. रामघाट और दत्त अखाड़ा घाट पर साधु-संतों के स्नान के बाद लगभग एक बजे से आम श्रद्धालु स्नान कर सकेंगे, जबकि अन्य घाटों पर सुबह से ही श्रद्धालु स्नान कर सकते हैं. 

Advertisement

सिंहस्थ में होंगे 10 शाही स्नान
एक महीने तक चलने वाले सिंहस्थ महापर्व में कुल 10 स्नान होंगे. पहला शाही स्नान 22 अप्रैल को पतित पावन क्षिप्रा के विभिन्न घाटों पर हुआ था. इसमें सबसे पहले जूना अखाड़े के संतों ने स्नान किया.

आसमान में होगी दुर्लभ खगोलीय घटना
दूसरे शाही स्नान के दौरान आसमान में दुर्लभ खगोलीय घटना भी होने वाली है, जिसे पारगमन कहा जाता है. ऐसा तब होता है, जब सूर्य और पृथ्वी के बीच बुध या शुक्र ग्रह आता है. इस खगोलीय घटना को नंगी आंखों, धूप के चश्मे या वैल्डिंग कांच आदि से देखना आंखों के लिए नुकसानदेह है.

कब हुआ था पहला पारगमन
बुध का पहला पारगमन 7 नवंबर 1631 को देखा गया था. इसके बाद तीन पारगमन 15 नवंबर 1999, 7 मई 2003 और 8 नवंबर 2006 को हुए. अगले पारगमन 11 नवंबर, 2019, 13 नवंबर 2032, 7 नवंबर 2039 और 7 मई 2049 को होंगे.'

 

Advertisement
Advertisement