मध्य प्रदेश के उज्जैन में चल रहे सिंहस्थ कुंभ में सोमवार को दूसरा शाही स्नान हो रहा है. इसके लिए देश-दुनिया से करीब 25 लाख श्रद्धालुओं के यहां पहुंचने की संभावना है. रामघाट पर सुबह शाही स्नान के कवरेज के लिए पहुंचे स्थानीय पत्रकारों की पुलिस के साथ झड़प हुई, जिसके बाद स्थानीय पत्रकार धरने पर बैठ गए हैं.
शाही स्नान के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम
सिंहस्थ कुंभ में बीते दिनों आंधी और तेज बारिश में तबाही मचाई थी. इससे सबक लेते हुए प्रशासन ने कोई कसर नहीं छोड़ी है. शाही स्नान के दौरान किसी तरह की अव्यवस्था न हो, इसलिए घाट के आसपास पुलिस तैनात किए गए हैं. मेला क्षेत्र में मेडिकल सुविधा की भी व्यवस्था की गई है. रामघाट और दत्त अखाड़ा घाट पर साधु-संतों के स्नान के बाद लगभग एक बजे से
आम श्रद्धालु स्नान कर सकेंगे, जबकि अन्य घाटों पर सुबह से ही श्रद्धालु
स्नान कर सकते हैं.
Saints undertake 'Shahi snan' at the Simhasth Kumbh in Ujjain(MP) pic.twitter.com/uWu6nNP9Xg
— ANI (@ANI_news) May 8, 2016
सिंहस्थ में होंगे 10 शाही स्नान
एक महीने तक चलने वाले सिंहस्थ महापर्व में कुल 10 स्नान होंगे. पहला शाही स्नान 22 अप्रैल को पतित पावन क्षिप्रा के विभिन्न घाटों पर हुआ था. इसमें सबसे पहले जूना अखाड़े के संतों ने स्नान किया.
Devotees take holy dip at the Simhasth Kumbh in Ujjain (Madhya Pradesh) pic.twitter.com/HkT52HmDNp
— ANI (@ANI_news) May 9, 2016
आसमान में होगी दुर्लभ खगोलीय घटना
दूसरे शाही स्नान के दौरान आसमान में दुर्लभ खगोलीय घटना भी होने वाली है, जिसे पारगमन कहा जाता है. ऐसा तब होता है, जब सूर्य और पृथ्वी के बीच बुध या शुक्र ग्रह आता है. इस खगोलीय घटना को नंगी आंखों, धूप के चश्मे या वैल्डिंग कांच आदि से देखना आंखों के लिए नुकसानदेह है.