भारत और चीन की सेनाओं ने लद्दाख में बुधवार को संयुक्त युद्धाभ्यास किया. भारत चीन सहयोग के तहत किए जा रहे इस युद्धाभ्यास में भारत के चुशूल गैरिसन और चीन के मोल्डो गैरिसन के सैनियों ने हिस्सा लिया. इससे पहले 6 फरवरी 2016 को इस तरह का अभ्यास किया गया था.
युद्धाभ्यास के दौरान भारतीय टीम की अगुवाई ब्रिगेडियर आर एस रमन ने की जबकि चीनी सेना की टीम की कमान सीनियर कर्नल फान जुन के हाथ में थी. दिनभर चले इस अभ्यास के दौरान भूकंप की स्थिति में चलाए जाने वाले राहत ऑपरेशन का मॉक ड्रिल किया गया.
भारतीय सेना की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक यह अभ्यास पूरी तरह कामयाब रहा. इससे सीमावर्ती इलाके में प्राकृतिक आपदा आने की स्थिति में राहत और बचाव कार्य चलाने में मदद मिलेगी. इस अभ्यास से एलएसी पर तैनात दोनों देशों की सेनाओं के बीच विश्वास और सहयोग का स्तर भी बढ़ा है.