scorecardresearch
 

25 अप्रैल से शुरू होगा संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण

संसदीय कार्यमंत्री एम वैंकेया नायडू ने बताया कि संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण 25 अप्रैल से शुरू होकर 13 मई तक चलेगा. इस दौरान जीएसटी सहित कई महत्वपूर्ण विधेयकों के पास होने की उम्मीद है.

Advertisement
X
13 मई तक चलेगा बजट सत्र का दूसरा चरण
13 मई तक चलेगा बजट सत्र का दूसरा चरण

Advertisement

संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण 25 अप्रैल को शुरू होगा. यह 13 मई तक चलेगा. सरकार को इस दौरान जीएसटी विधेयक सहित कई प्रमुख विधेयकों के पारित होने की उम्मीद है.

संसदीय कार्य मंत्री एम वेंकैया नायडू ने भारतीय महिला प्रेस कोर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि संसद के सत्र का अगला हिस्सा 25 अप्रैल को शुरू हो रहा है. उन्होंने कहा कि इसके पहले ऐसी अटकलें थीं कि हम बजट सत्र के दूसरे हिस्से को हटा रहे हैं और कुछ लोगों ने बिना जाने सरकार की आलोचना भी शुरू कर दी. उन्होंने कहा कि संसद का सत्रावसान ऐसी स्थिति के कारण किया गया जब उत्तराखंड में विचित्र संवैधानिक संकट पैदा हो गया और हमें विनियोग विधेयक पर गौर करना पड़ा. इसलिए सत्रावसान किया गया. सत्र फिर से 25 अप्रैल को शुरू होगा और 13 मई तक चलेगा

Advertisement

विपक्ष का समर्थन मिलने की उम्मीद
महत्वपूर्ण माने जाने वाले जीएसटी विधेयक के राज्य सभा में अटके होने पर नायडू ने स्वीकार किया कि बीजेपी को सदन में बहुमत नहीं है लेकिन उन्होंने विश्वास जताया कि कर सुधार से जुड़े विधेयक के पारित होने में कांग्रेस सहित विपक्ष से समर्थन मिलेगा. नायडू ने कहा कि जीएसटी समय की मांग है. विशेषज्ञों का कहना है कि जीएसटी विधेयक के पारित होने के बाद जीडीपी में डेढ़ से दो प्रतिशत तक की वृद्धि हो सकती है. नायडू ने कहा, ‘विपक्ष द्वारा उठाए गए लगभग सभी मुद्दों पर गौर किया जा रहा है और अगर कुछ बाकी रह जाता है, हम उन पर गौर करेंगे.’ नायडू ने कहा कि 'हम इस मुद्दे के हल का प्रयास करेंगे.'

Advertisement
Advertisement