दूसरे चरण का मतदान धीरे-धीरे ज़ोर पकड़ रहा है हालांकि चिलचिलाती धूप और तेज़ गर्मी की वजह से मतदाताओं का उत्साह फ़ीका नज़र आ रहा है. कई जगह वोटिंग की रफ़्तार सुस्त चल रही है. झारखंड और बिहार के कुछ जगहों से हिंसा की छिटपुट घटनाओं को छोड़कर देश के 12 राज्यों में 140 सीटों में मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है.
बिहार: बहिष्कार की खबरों के बीच जारी है मतदान
बिहार में कई जगह मतदान के बहिष्कार की ख़बरें हैं. दरभंगा ज़िले के केलवागाछी गांव के लोग वोट नहीं दे रहे हैं. ये लोग नीमा नदी पर पुल की मांग कर रहें है और नारा दे रहे हैं कि पुल नहीं तो वोट नहीं.
सीतामढ़ी में 14 पोलिंग बूथों पर सन्नाटा पसरा हुआ है, यहां लोगों ने वोट ना देने का फ़ैसला किया है. इनमें से 10 बूथों के लोग विकास कार्यों को लेकर नाराज़ हैं, जबकि 4 बूथों के मतदाता नक्सलियों के डर से वोट देने नहीं निकल रहे.
उधर रक्सौल में भी दो बूथों पर मतदाता विकास के मुद्दे पर वोट का बहिष्कार कर रहे हैं.
झारखंड: नक्सली हमले में दो चुनावकर्मी घायल
झारखंड में नक्सली हमला हुआ है जिसमें चुनाव ड्यूटी कर रहे दो लोग घायल हो गए हैं. गिरिडीह ज़िले के दादी-श्रीरामपुर गांव में नक्सलियों ने उस वाहन पर बम फेंक दिया जिसमें चुनाव में लगे अधिकारी जा रहे थे. इस हमले में एग्ज़ेकेटिव मैजिस्ट्रेट राजेंद्र प्रसाद और एक पुलिस कांस्टेबल को चोट आई है.
उधर रांची में पुलिस महानिरीक्षक एस एन प्रधान ने बताया कि पूर्वी सिंहभूम जिले के बांसडेरा में सुरक्षा बलों ने एक भीषण मुठभेड़ के बाद नक्सलियों द्वारा मतदान में बाधा डालने के प्रयास को विफल कर दिया. साथ ही उन्होंने बताया कि क्षेत्र की हेलीकाप्टर से निगरानी की जा रही है और नक्सलियों की धर पकड़ के लिए अभियान जारी है.
इस बीच दुमका और गोड्डा लोकसभा क्षेत्रों के तीन मतदान केन्द्रों के लोगों ने अपने इलाके में विकास न होने की शिकायत के चलते मतदान का बहिष्कार किया है. दुमका क्षेत्र के चुनाव अधिकारी प्रशांत कुमार ने बताया कि दुमका के बूथ क्रमांक 209 और 99 तथा गौडा के बूथ क्रमांक 150 पर लोग मत देने नहीं पहुंचे.
16 अप्रैल को पहले दौर की वोटिंग के दिन नक्सलियों ने झारखंड में भारी तबाही मचाई थी. नक्सलियों के हमले से बीएसएफ़ के 7 जवानों समेत 9 लोग मारे गए थे.
जम्मू और कश्मीर: 13.62 लाख मतदाता करेंगे मतदान
जम्मू के ऊधमपुर लोकसभा क्षेत्र में आने वाले कठुआ ज़िले में 9 सौ से ज़्यादा लोगों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है. ये उन गांवों के लोग हैं जहां दो हफ़्ते से पीने का पानी नहीं है. इन 932 लोगों का कहना है कि पानी नहीं तो वोट नहीं. फ़ालोट पोलिंग सेंटर पर इन्हें वोट डालना है, लेकिन वहां सन्नाटा पसरा है.
छह जिलों के 17 विधानसभा क्षेत्रों में विभिन्न मतदान केंद्रों पर मतदान के लिए मतदाताओं ने सुबह से ही पहुंचना शुरू कर दिया. इन निर्वाचन क्षेत्रों के 1972 मतदान केंद्रों पर 13.62 लाख मतदाता मतदान करेंगे. अधिकारियों ने बताया कि राज्य में अब तक कहीं से भी किसी अप्रिय घटना का समाचार नहीं है. इन क्षेत्रों में कांग्रेस पीडीपी और भाजपा के बीच त्रिकोणीय संघर्ष है. राज्य की छह सीटों में से आज सिर्फ उधमपुर डोडा क्षेत्र में मतदान हो रहा है.{mospagebreak}जम्मू में पहले चरण के तहत पहले ही मतदान हो चुका है. चार अन्य सीटों पर शेष चरणों में चुनाव होंगे. उधमपुर डोडा सीट के अतिरिक्त आज भद्रवाह विधानसभा क्षेत्र में भी मतदान हो रहा है. राज्यसभा में निर्वाचन के बाद पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद के सीट खाली करने के कारण वहां उपचुनाव कराए जा रहे हैं.
उत्तर प्रदेश: 17 सीटों पर हो रहे हैं चुनाव
देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में एक जगह बूथ लूटने की कोशिश हुई है. यहां पुलिस ने समाजवादी पार्टी के एमएलसी चंद्रभक्त सिंह को नज़र बंद कर दिया है. बूथ पर क़ब्ज़ा करने की ये कोशिश सुलतानपुर के इसौली इलाके में हुई है.
सियासी रूप से सबसे अहम सूबे उत्तर प्रदेश की जिन सत्रह सीटों पर चुनाव हो रहा है उनमें राहुल गांधी की अमेठी सीट भी शामिल है. लेकिन अमेठी से परे बाकी सोलह सीटों पर समाजवादी पार्टी औऱ बी एस पी का दबदबा है. पिछले लोकसभा चुनाव में सत्रह में से नौ सीटें अकेले समाजवादी पार्टी ने हड़प ली थी, छह सीटें बी एस पी के खाते में गई थी औऱ एक सीट बी जे पी को मिली थी.
असम: धमाकों के बीच मनमोहन ने डाला वोट
असम से मिल रही धमाकों के खबर के बीच मनमोहन सिंह ने आज गुवाहाटी जाकर मतदान किया. साथ में उनकी पत्नी भी मौजूद थीं.
इस बीच असम के उत्तरी कछार की पहाड़ियों में बम धमाके की ख़बर है. पुलिस के मुताबिक यहां आईईडी धमाका हुआ है. धमाके के बाद हुई मुठभेड़ में पुलिस के एक जवान की मौत हो गई जबकि दो पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. हालांकि उत्तरी कछार इलाके में मतदान नहीं हो रहा है. पुलिस का कहना है कि धमाके के बाद जैसे ही जवान मौक़े पर पहुंचे, दूसरी तरफ़ से फ़ायरिंग होने लगी, जिसकी चपेट में वे लोग आ गए.
कर्नाटक: कई दिग्गजों का होगा फैसला
कर्नाटक में लोकसभा की 17 सीटों पर आज मतदान हो रहे हैं. सबसे पहले वोट डालने वालों में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता एम वीरप्पा मोइली, कांग्रेस के कृष्णा बायरेगौड़ा और भाजपा नेता डी बी चंद्रे तथा पीसी मोहन शामिल थे. राज्य में आज होने वाले पहले चरण के मतदान के लिए कुल 2.62 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
आंध्र प्रदेश: लोकसभा और विधानसभा चुनाव साथ-साथ
आंध्रप्रदेश में आज लोकसभा की 20 और विधानसभा की 140 सीटों पर दूसरे और अंतिम चरण के हो रहे हैं. राज्य में छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान अब तक शांतिपूर्ण है.
मध्य प्रदेश: कई पूर्व मुख्यमंत्री अजमा रहे हैं किस्मत
मध्यप्रदेश में होने जा रहे लोकसभा चुनाव में जहां तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों के रिश्तेदार चुनाव मैदान में हैं वहीं एक पूर्व मुख्यमंत्री स्वयं चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. पांच पूर्व मुख्यमंत्री इस बार चुनाव से दूर हैं.
कांग्रेस के अर्जुन सिंह ने अपने बेटे अजय सिंह को सीधी से और पुत्री वीणा सिंह के लिये सतना संसदीय क्षेत्र से पार्टी उम्मीदवार बनाये जाने की पहल की थी लेकिन पार्टी आलाकमान ने दोनों को ही टिकट नहीं दिया. अब उनकी पुत्री वीणा सिंह सीधी संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रही हैं.