scorecardresearch
 

नेताजी से जुड़ीं फाइलों की दूसरी किस्त सार्वजनिक

नेताजी के रहस्यों पर से पर्दा पूरी तरह तब हट पाएगा जब उनसे जुडी लगभग एक हजार गोपनीय फाइलें सार्वजनिक हो जाएं. उनसे जुड़ी जानकारियों के लिए आम लोग एक क्लिक कर डिजिटल तौर पर फाइल तक पहुंच सकते हैं.

Advertisement
X

Advertisement

केंद्र सरकार ने मंगलवार को नेताजी सुभाषचंद्र बोस से जुड़ी 50 और गोपनीय फाइलें सार्वजनिक कर दी. उनके जीवन और निधन से जुड़े रहस्यों से पर्दा हटाने के सिलसिले में लोगों के सामने अब तक 150 फाइलें आ चुकी हैं. इस साल नेताजी की जयंती पर 23 जनवरी को ऐसी 100 फाइलें सार्वजनिक की गई थी. अगले महीने से हर महीने 25-25 फाइलों को किस्त में सार्वजनिक करने का काम होता रहेगा.

सार्वजनिक होनी है कुल 1000 फाइलें
नेताजी के रहस्यों पर से पर्दा पूरी तरह तब हट पाएगा जब उनसे जुडी लगभग एक हजार गोपनीय फाइलें सार्वजनिक हो जाएं. उनसे जुड़ी जानकारियों के लिए आम लोग एक क्लिक कर डिजिटल तौर पर फाइल तक पहुंच सकते हैं. नेताजी के जीवन और संघर्षों पर रिसर्च करने वालों को इससे बड़ी मदद मिल सकती है.

Advertisement

विमान हादसे में नेताजी का निधन पर रहस्य
साल 1945 में हुए एक विमान हादसे में नेताजी सुभाषचंद्र बोस के रहस्यमय हालातों में लापता हो जाने के बाद माना जाता रहा है कि उनकी मृत्यु हो गई थी. उनसे जुड़े लोगों को इस पर यकीन नहीं हुआ और बहस चलती रही. नेताजी उस विमान हादसे में मारे गए या बचने के बाद कहीं और चले गए इसका रहस्य लगाातार बना रहा है.

गुमनामी बाबा के सामान से भी खुलेगा राज
उत्तर प्रदेश के फैजाबाद में रहने वाले संत गुमनामी बाबा के जीवन को लेकर लोगों के दावे रहे हैं कि वह नेताजी सुभाषचंद्र बोस हो सकते हैं. सरकार ने लोगों की मांग पर उनके सामानों को खंगालने का काम शुरू किया है. रहस्य का कुछ खुलासा इससे भी होने का दावा किया जा रहा है. वहीं सार्वजनिक की गई फाइलों से भी रहस्य को सुलझाने में मदद मिल सकती है.

बंगाल चुनाव पर असर से इनकार
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले फाइलों की दूसरी किस्त सार्वजनिक करने को सियासत से जोड़कर भी देखा जा रहा है. इस सवाल पर संस्कृति राज्य मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने कहा कि इससे चुनाव पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. नेताजी पूरे देश के लिए महापुरुष हैं. सभी भारतीय उनकी इज्जत करते हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement