scorecardresearch
 

आईसलैंड में जल्द ही फट सकता है दूसरा ज्वालामुखी: विशेषज्ञ

विशेषज्ञों ने आज चेतावनी दी कि आईसलैंड में एयाजफ़जोएल के समीप जल्द ही दूसरा ज्वालामुखी फट सकता है.

Advertisement
X

Advertisement

विशेषज्ञों ने आज चेतावनी दी कि आईसलैंड में एयाजफ़जोएल के समीप जल्द ही दूसरा ज्वालामुखी फट सकता है.

अप्रैल में एयाजफ़जोएल ज्वालामुखी में हुए विस्फोट के बाद यूरोप में वायु यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ था क्योंकि ज्वालामुखी से निकली राख के बादल वायुमंडल में बिखर गए थे.

दूसरे विश्व युद्ध के बाद यूरोप में यह वायु यातायात प्रभावित होने की सबसे बड़ी घटना थी जिसमें एक लाख से अधिक उड़ानें रद्द की गईं और 80 लाख से अधिक यात्री प्रभावित हुए थे.

विशेषज्ञों ने यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन :यूसीएल: इंस्टीट्यूट की रिपोर्ट में काटला का उदारहण देते हुए कहा ‘‘जल्द ही विस्फोट की प्रबल आशंका है.’’ यह रिपोर्ट खतरे और आपदा तथा उनके उपाय पर तैयार की गई है.

काटला ज्वालामुखी में हुआ विस्फोट एयाजफ़जोएल की तुलना में कहीं अधिक बड़ा और भीषण था.

Advertisement

अनुसंधानकर्ताओं ने यह भी चेतावनी दी है कि अगर विस्फोट हुआ तो यूरोप का आसमान एक बार फिर राख के बादलों से भर जाएगा और वायु यातायात प्रभावित होगा.

Advertisement
Advertisement